मणीबाई गुजराती हाईस्कूल व शोभाबेन सेठीया इंग्लिश स्कूल में मना स्वाधिनता दिवस

अमरावती /दि.15 – दि गुजराती एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित मणीबाई गुजराती हाईस्कूल, शोभाबेन सेठीया इंग्लिश स्कूल व श्रीमती एस. टी. के. कापडिया गुजराती ज्युनिअर कॉलेज में स्वाधिनता दिवस के उपलक्ष्य में बडे हर्षोल्लास के साथ झंडावंदन किया गया. इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष सुरेशभाई राजा ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए झंडा फहराया. पश्चात सभी उपस्थितों ने राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए ध्वज संहिता का पालन कर राष्ट्रगीत व राज्य गीत का गायन किया.
इस अवसर पर मणीबाई गुजराती हाईस्कूल के संगीत शिक्षक धीरज शर्मा तथा शोभाबेन सेठीया इंग्लिश स्कूल के संगीत शिक्षक खरैय्या ने अपने विद्यार्थियों की टीम के साथ देशभक्ति वाले गीत की प्रस्तुति दी. साथ ही इस समय विभिन्न देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ.
इस अवसर पर दी गुजराती एज्युकेशन सोसायटी के सचिव हितेंद्रभाई धाबलीया, कोषाध्यक्ष राजेशभाई पटेल, आय.पी.पी. दिलीपभाई पोपट, रजनीकांतभाई शाह, डॉ. नितीनभाई सेठ, परेशभाई राजा, धर्मेशभाई सागलानी, मिलनभाई गांधी, सुधीरभाई शाह, दिपकभाई ठक्कर, सुरेशभाई ठक्कर (माखेचा), हर्षदभाई उपाध्याय, संदिपभाई मेहता, सुरेशभाई वसानी, सुरेशभाई भट्टी तथा मणीबाई गुजराती हाईस्कूल की मुख्याध्यापिका अंजली देव, शोभाबेन सेठीया इंग्लिश स्कूल की मुख्याध्यापिका सपना मेहता, उपमुख्याध्यापक अनिल पंजाबी, महेंद्र चौधरी, पर्यवेक्षक प्रवीण सावजी, सरिता गायकवाड, विद्या वाघेला, मुख्य लिपिक कमलेशभाई वस्तानी, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, विद्याथ व पालक उपस्थित थे.





