नई दिल्ली/दि.26 – एक तरफ राज्य सरकारें कोरोना वैक्सीन की कमी का रोना रो रही हैं, तमाम दल सरकार के टीकाकरण अभियान तेज करने की मांग कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ सरकार दावा कर रही है हम टीकाकरण करे मामले में दुनिया भर में दूसरे नंबर पर हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को दावा किया कि भारत, अमेरिका के बाद 20 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन की खुराक देनेवाला दूसरा देश बन गया है. स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, 60 साल से ऊपर की आयु के 42 फीसदी आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. मंत्रालय के मुताबिक भारत ने महज 130 दिनों में इस लक्ष्य को हासिल किया है, जबकि अमेरिका को बीस करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 124 दिन लगे थे. यानी इस मामले में भारत दुनिया भर में दूसरे नंबर पर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देशभर में टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू होने के बाद से अब तक 18-44 आयुवर्ग के कुल 1.28 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. देश में अब तक टीके की कुल 20 करोड़ चार लाख 94 हजार 991 डोज दी जा चुकी हैं. जहां तक राज्यों के पास इसकी उपलब्धता का सवाल है, तो मंत्रालय के मुताबिक, राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी वैक्सीन की 1.77 करोड़ से अधिक खुराक मौजूद हैं. साथ ही अगले तीन दिन में राज्यों को टीकों की और एक लाख डोज उपलब्ध हो जाएगी. आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर अभी भी कम नहीं हुआ है. वैसे देश में संक्रमण के मामलों में कमी आई है, लेकिन, कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या में कोई खास कमी दर्ज नहीं हुई है.