देश दुनिया

राजस्थान के सीएम ने 3 माह में रोजाना 18-18 घंटे काम किया

सीएम शर्मा ने 100 दिनों का कार्यकाल किया पूर्ण

जयपुर /दि.26– राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने विगत शनिवार को अपने 100 दिनों का कार्यकाल पूरा कर लिया. इन 100 दिनों के दौरान सरकार ने कई दशक पुरानी पानी की समस्या को लेकर कुछ ठोस कदम उठाये. साथ ही चुनाव में दिये गये आश्वासनों को पूरा करने का प्रयास भी किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित गारंटी मूल्य और गारंटी मूल्य पर अमल करना सबसे बडा मुद्दा है. 10 वर्ष की योजनाएं गारीब एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंची है. साथ ही इन माह के दौरान खुद उन्होंने रोजाना 18-18 घंटे काम किया है.
अपने कार्यकाल के 100 दिनों की समीक्षा करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने बताया कि, 450 रुपए में सिलेंडर, पानी की समस्या का समाधान, यमूना करार, देवास में मूलभूत इन्फ्रास्ट्रक्चर, उर्जा क्षेत्र में ऐतिहासिक सामंजस्य करार, मूलभूत कीमतों पर बोनस, श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना, पेपर लीक मामले में एसआईटी, अपराध रोकने हेतु टास्क फोर्स, पेंशन व सामाजिक सुरक्षा, एनडीए में वृद्धि महिला सुरक्षा व सक्षमीकरण, मिसा कैदियों का सम्मान, अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई, पेट्रोल व डीजल के दामों में राहत तथा श्रीराम मंदिर अयोध्या तक वरिष्ठ नागरिकों हेतु नि:शुल्क यात्रा जैसे महत्वपूर्ण काम इन 100 दिनों के दौरान किए गए. साथ ही सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि, इससे पहले कांग्रेस द्वारा नकारात्मक भावना के साथ काम किया जा रहा था. परंतु उनकी सरकार पूरी तरह से सकारात्मक भावना के साथ काम कर रही है.

Back to top button