मनपा ठेका कर्मियों के वेतन से नियमबाह्य कटौती

सीए द्वारा जांच जारी

अमरावती /दि.14 – मनपा प्रशासन द्वारा बाह्यस्त्रोत के जरिए लिए ठेका कर्मचारियों के वेतन से नियमबाह्य जीएसटी, व्यवसाय कर, आयकर, कार्यालयीन खर्च की कटौती की जा रही है. इस प्रकरण की जांच करने के लिए लेखापाल नियुक्त किए जानेवाले है. इस निमित्त मनपा के लेखापाल दत्तात्रय फिस्के को सीए की नियुक्ति करने बाबत पत्र दिया है.
ठेका कर्मियों की लूट होने होने के प्रकरण में मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने एजेंसी के संचालक को कारण बताओ नोटिस देकर जवाब मांगा था. लेकिन कर्मचारी संख्या अधिक रहने से हुए आर्थिख व्यवहार का लेखाजोखा की जांच के लिए सीए की आवश्यकता पडनेवाली है. ऐसा निर्णय प्रशासन ने लिया है. इसमें किस एजेंसी ने ठेका कर्मचारियों के वेतन से कटौती की, यह आगामी समय में जल्द सामने आनेवाला है. अमरावती मनपा में नियमित भर्ती र्पक्रिया बंद रहने से बाह्यस्त्रोत के जरिए 794 विविध पदो के लिए ठेका मेन पॉवर की भर्ती की गई है. यह विशेष. मनपा आयुक्त के निर्देश के मुताबिक सामान्य प्रशासन विभाग ने 17 सितंबर को गोविंदा एजेंसी, महात्मा फुले, ईटकॉन्स नामक इन तीन एजेंसी को कारण बताओ नाटिस दिया था.

* डॉ. अनिल बोंडे के पत्र के बाद जांचटेका कर्मचारियों की आर्थिक लूट होने बाबत सांसद डॉ. अनिल बोंडे का मनपा आयुक्त के नाम पत्र प्राप्त हुआ था. इस निमित्त आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने अपने स्तर पर ठेका मेन पॉवर में हो रहे नियमबाह्य कामकाज की जांच की. इसमें उन्हेंअनेक बाते प्रकाश में आई थी.

* लाखापाल की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी
आयुक्त के निर्देश के मुताबिक सनदी लेखापाल की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है. ठेका मेन पॉवर में कर्मचारियों के वेतन से हुई कटौती बाबत की जांच सीए द्वारा की जाएगी. अब तक नियुक्ति नहीं हुई है.
दत्तात्रय फिस्के, लेखाधिकारी, मनपा.

 

Back to top button