विधान भवन मौजमस्ती करने के लिए है क्या?

आदित्य ठाकरे ने शिंदे गुट पर किया हल्लाबोल

मुंबई./दि.16 – विधान मंडल के जारी पावस सत्र दौरान आज विधानसभा में शिवसेना उबाठा के विधायक वरुण सरदेसाई ने बांद्रा पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में संरक्षण विभाग की 42 एकड जमीन का मुद्दा उपस्थित किया. जिस पर जवाब देते हुए मंत्री शंभुराज देसाई ने कहा कि, इस बात की जानकारी केंद्र सरकार को दी गई है. परंतु उनका वाक्य पूरा होने से पहले ही महाविकास आघाडी के सदस्यों ने यह कहते हुए हंगामा मचाना शुरु कर दिया कि, मंत्री देसाई द्वारा आधी-अधूरी जानकारी दी गई है. वहीं इस मामले पर शिवसेना उबाठा के विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि, महायुति सरकार के मंत्री शायद विधान भवन को मौजमजा करनेवाली जगह समझ बैठे है और सरकार द्वारा किसी भी मुद्दे पर कोई ठोस काम नहीं किया जा रहा.
इसके साथ ही राज्य की महायुति सरकार के कामकाज पर सवालिया निशान उठाते हुए विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि, विगत कई वर्षों से केंद्र सरकार की इस जमीन पर कोई विकास नहीं हो रहा. यहां पर कभी डिफेन्स व कभी रेलवे की ओर से आपत्ति व आक्षेप उपस्थित किए जाते है, यह स्थिति हमें भी पता है. लेकिन इस स्थिति से निपटने और इसका समाधान खोजने के लिए सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे. इसके साथ ही मौजूदा मंत्रियों द्वारा मविआ सरकार के समय लिए गए निर्णयों पर उठाए गए आक्षेपों को हास्यास्पद बताते हुए विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि, उस समय मौजूदा मंत्रियों में से ही कई लोग मंत्रिमंडल में शामिल थे. ऐसे में उन्हें अपने ही द्वारा लिए गए फैसलों पर सवाल उठाते शर्म कैसे नहीं आती. साथ ही साथ विधायक आदित्य ठाकरे ने यह भी कहा कि, सरकार चाहे किसी की भी हो, वह जनता के प्रति जवाबदेह होती है. अत: मौजूदा महायुति सरकार ने भी जनता के हितों से जुडे मुद्दों पर जवाब देना चाहिए.

Back to top button