जगदीश गुप्ता बने शिंदे सेना के प्रभारी विभागीय संगठक
शिवसेना के संजय मोरे ने जारी किया नियुक्ति पत्र

* पार्टी प्रमुख व डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे ने किया सत्कार
अमरावती/दि.6 – कभी शहर सहित जिले में भाजपा के बेहद कद्दावर नेता रहे पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता ने विगत विधानसभा चुनाव में अपने द्वारा की गई बगावत के चलते खुद को पार्टी से बाहर निकाल दिए जाने के बाद विगत दिनों डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्ववाली शिवसेना में अपने सैकडों समर्थकों सहित प्रवेश किया था. जिसके बाद से ही इस बात को लेकर उत्सुकता देखी जा रही थी कि, शिंदे सेना द्वारा पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता को पार्टी में कौनसी जिम्मेदारी दी जाती है. वहीं अब यह जानकारी सामने आई है कि, शिंदे सेना द्वारा पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता को पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के लिए प्रभारी विभागीय संगठक के पद पर नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति शिंदे गुट वाली शिवसेना के पार्टी प्रमुख व डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे ने खुद अपने हाथों से करते हुए पार्टी कार्यालय में पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता का सत्कार भी किया और उन्हें नई नियुक्ति व आगामी कार्यकाल के लिए अपनी शुभकामनाएं दी.
जानकारी के मुताबिक गत रोज पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता को शिंदे गुट वाली शिवसेना के मुंबई स्थित कार्यालय में बुलाया गया था. जहां पर पार्टी के सचिव संजय मोरे के हस्ताक्षर से जारी नियुक्ति पत्र पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता को सौंपा गया. इस नियुक्ति पत्र में पार्टी की ओर से कहा गया है कि, पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता की इस पद पर आगामी एक वर्ष के लिए नियुक्ति रहेगी. साथ ही उन्हें शिवसेना प्रमुख हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे एवं धर्मवीर आनंद दिघे के विचारों का प्रसार करते हुए पार्टी को पश्चिम विदर्भ क्षेत्र में मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी है.
बता दें कि, वर्ष 1990 व 1995 में अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए जगदीश गुप्ता अपने दूसरे कार्यकाल दौरान युति सरकार में राज्यमंत्री व जिला पालकमंत्री हुआ करते थे. साथ ही उन्होंने दो बार स्थानीय स्वायत्त निकाय निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद में भी भाजपा विधायक के तौर पर काम किया. परंतु कालांतर में उनकी भाजपा से दूरियां बढती चली गई और वर्ष 2024 के चुनाव में जगदीश गुप्ता ने भाजपा के विरुद्ध जाते हुए महायुति प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलिय प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा का चुनाव लडा. जिसके चलते उन्हें भाजपा ने पार्टी से निष्कासीत कर दिया. ऐसे में पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता ने अपने सैकडों समर्थकों के साथ विगत दिनों ही मुंबई जाकर डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रमुख उपस्थिति के बीच शिंदे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश किया था. जिन्हें अब पार्टी द्वारा पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के लिए प्रभारी विभागीय संगठक के पद पर नियुक्त किया गया है.





