जय माता दी ग्रुप ने किए वैष्णोदेवी दर्शन
पर्यटन सह दर्शनीय यात्रा का उठाया आनंद

अमरावती/दि.7 – दैनिक जीवन की भागदौड भरी जिंदगी में मन की शांति पाने के लिए पर्यटन सबसे बेहतरीन उपाय है. और अगर वह पर्यटन धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-काश्मीर में हो, तो फिर क्या कहने !
हाल ही में अमरावती के ‘जय माता दी ग्रुप’ ने इस पर्यटन का भरपुर आनंद उठाया. इस पर्यटन में अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, वाघा बॉर्डर के साथ-साथ जम्मु- काश्मीर के कटरा में पहाडो की उचाई पर स्थित वैष्णोदेवी का दर्शन भी शामिल था. और तत्पश्चात शिवखोरी दर्शन ऐसे यह पर्यटन-सह -दर्शनीय यात्रा पुरी हुई. इस जय माता दी ग्रुप में अमरावती, नेर, घाटंजी, पाटन, बोरी, जैसे विभिन्न स्थानो से श्रद्धालु शामिल थें. और खास बात यह है की सभी अपनी अस्था के प्रतीक के रूप में शिवखोरी स्थित दूध गंगा नदी का जल घर ले आए.
इस जय माता दी ग्रुप की इस दर्शनीय यात्रा में अमरावती रघुवीर के चंद्रकांत पोपट, शंकर जगवानी, रवि वाघवानी, लक्ष्मण छाबडा, मनोहर झांबानी, योगेश शादी, दिलीप बजाज, दिलीप सेवानी, प्रकाश भुतडा, कृष्णा अत्तारा, सतीश कैलाश्वर, अश्विनी दावडा, जवहार महेंद्रकर, मनोज शेंदुरकर, धीरज जयस्वाल, संतोष जयस्वाल, सचिन तायडे, चेतन अरमाडे, शंकर जंबानी, सुदेश इंगलकर आदि शामिल थे. सभी ने इस यात्रा का भरपुर आनंद लिया.





