नया अमरावती होकर चलाई जाये काचीगुडा-जोधपुर ट्रेन

राजस्थानी ब्राह्मण समाज ने की रेलमंत्री वैष्णव से मांग

अमरावती/दि. 19- कल 20 जुलाई से रेल्वे बोर्ड द्वारा काचिकुड़ा से भगत की कोठी (जोधपुर) के बीच दैनिक ट्रेन संख्या 17605/ 06 शुरू की जा रही है, जो रोजाना अकोला व वाशिम से होकर गुजरेगी. इस ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन नया अमरावती व बडनेरा रेल्वे स्टेशन से होकर चलाये जाने की मांग राजस्थानी ब्राह्मण समाज द्वारा उठाई गई है, ताकि रामदेवरा जानेवाले अमरावती क्षेत्र के रामदेवभक्तों को भी इस ट्रेन का लाभ मिल सके.
इस संदर्भ में राजस्थानी ब्राह्मण समाज के संगठन प्रमुख श्याम शर्मा (रक्तदान) द्वारा केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम जारी पत्र में कहा गया है कि काचीगुडा-भगत की कोठी ट्रेन को सप्ताह में तीन गिन ये ट्रेन हप्ते में अकोला, मूर्तिजापुर, बडनेरा, नया अमरावती, मोर्शी, वरुड, पांढुर्णा, बैतूल, आमला, इटारसी, भोपाल व उज्जैन होते हुए भी चलाया जा सकता है. इससे सभी राजस्थानी समाजबंधुओं सहित रामदेवरा जानेवाले रामदेव मंडली के भाविकों को भी फायदा होगा. साथ ही साथ इससे रेल्वे को भी अधिक राजस्व प्राप्त होगा, अतः सप्ताह में तीन दिन इस ट्रेन के लिए व्हाया नया अमरावती व बडनेरा रूट का अवलंब किया जाएं.

Back to top button