ऐन चुनावी मुहाने पर करूणा मुंडे की जरांगे को बडी ऑफर

स्वराज्य शक्ति सेना पार्टी का अध्यक्ष पद स्वीकारने कहा

* महाराष्ट्र की राजनीति में एक नाया राजनीति समीकरण
मुंबई /दि.10- इस समय राज्य में स्थानीय स्वास्थ्य निकायों की जमकर धामधूम चल रही है और चुनाव जितने के लिए विविध राजनीति दलों द्बारा अपनी-अपनी रणनीतियां तय की जा रही है. जिसके तहत विगत कुछ दिनों से सत्ताधारी व विपक्षी दलों में जमकर नेताओं की इनकमिंग व आउटगोइंग शुरू हो गई है. इसी दौरान अब स्वराज्य शक्ति सेना की नेत्री करूणा शर्मा मुंडे ने एक बडा कदम उठाते हुए मराठा आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल को एक बडी ऑफर दी है. जिसके तहत उन्होंने मनोज जरांगे को स्वराज्य शक्ति सेना का अध्यक्ष पद स्विकार करने हेतु कहा हैं. जिसके चलते इस खबर की ओर पूरे राज्य की निगाहे लगी हुई हैैं और यदि ऐसा होता है तो राज्य में एक नया राजनीतिक समिकरण बनता दिखाई दे सकता हैं.
उल्लेखनीय है कि करूणा शर्मा ने हाल ही में एक पत्रकार परिषद लेते हुए विविध राजनीतिक मुद्दो को लेकर अपने विचार रखे और कहा कि पूरे देश में नामांकित व प्रतिष्ठित परिवार की बहु रहने के बावजूद उन्हें न्याय व अधिकार के लिए लडना पड रहा है. यहीं वजह रही कि उन्होंने अपनी एक राजनीति पार्टी भी बनाई ताकि वे अपनेे सहित सभी लोगों के न्याय व अधिकार की लडाई लड सके. इसकेेे साथ ही मीडिया द्बारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए करूणा शर्मा मुंडे ने कहा कि उन्होेंने लोकसभा व विधानसभा चुनाव के समय मराठा आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल को अपने पार्टी का अध्यक्ष पद स्विकार करने हेतु कहा था. परंतु मनोज जरांगे ने उस समय यह कहते हुए इस निवेदन को अस्विकार कार दिया था कि उन्हें राजनीति में कोई रूची नहीं है और वे अपने समाज के लिए संघर्ष करने के इच्छूक है. अत: इस पद हेतु किसी नए चेहरे को मौका दिया जाए.

Back to top button