केडिया ट्रेडर्स के व्हर्लपुल ब्राँड स्टोर का शुभारंभ

पारिवारिक समारोह में काटा गया फीता

* नरेंद्र केडिया परिवार की जिले को सौगात
अमरावती/ दि. 11- मशहूर होम अप्लॉयन्सेस कंपनी व्हर्लपुल के केडिया ट्रेडर्स ब्रांड स्टोर का रहाटगांव में श्री अंबा बिजनेस पार्क में गुरूपूर्णिमा के सुअवसर पर बडे ही सरल किंतु पारिवारिक समारोह में शुभारंभ किया गया. केडिया परिवार के वरिष्ठ नरेन्द्र केडिया और कंपनी अधिकारियों व्हर्लपुल इंडिया लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक जीजेश गोपालन, शाखा प्रबंधक दीपक सिंह, वरिष्ठ एएसएम राजेश चव्हाण, बीएमएम संदीप जीभकाटे, एएसएम दुवेन्द्र पुुल्लेवार, बीएसएम अंकित गोयल, संचालक नीरज केडिया, धीरज केडिया ने फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया. इस समय केडिया शोरूम के कर्मचारी वृंद उपस्थित थे.
शहर और जिले के अनेक बिजनैस मैन, सामाजिक एवं राजकीय तथा शैक्षणिक क्षेत्र के मान्यवरों ने संचालकों को केडिया स्टोर के उदघाटन अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी. उनमें दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, पूर्व विधायक सुनील देशमुख, कांग्रेस नेता बबलू शेखावत, संपादक विलास मराठे, संपादक प्रवीण आहुजा, विजय शिंदे, शेखर राठी,डॉ. श्रीगोपाल राठी, रश्मि नावंदर, बजाज फायनेंस के अरूण कुमार सिंह, दीपक मंशानी, आयडीएफसी फायनेंस के रिजनल हेड, योगेश मोर्या, प्रसाद कोवाले, विविध इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लॉयन्सेस ब्राँड के प्रतिनिधि, प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि केडिया ट्रेडर्स ने घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सेल और सर्विस में उच्चस्तरीय सेवा प्रदान कर अपने वचन की पूर्ति की है. 40 वर्षो से केडिया ट्रेडर्स ग्राहकों के विश्वास तथा समाधान का दूसरा नाम हैं. व्हर्लपुल के साथ भागीदारी कर यह खास ब्राँड शोरूम खोलकर केडिया परिवार ने अमरावती के लोगों को अति आधुनिक तकनीक से परिपूर्ण, प्रीमियम, उच्च श्रेणी के घरेलू उपकरण उपलब्ध करवाने का प्रयत्न किया है.
श्रीकृष्ण पेठ में केडिया इलेक्ट्रॉनिक मॉल में एकसाथ 100 से अधिक एलईडी टीवी, 125 से अधिक रेफ्रीजरेटर, 100 से अधिक वाशिंग मशीन, 50 से अधिक एसी, 50 से अधिक वॉटर प्युरीफायर का भव्य डिस्प्ले ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं. ऑनलाइन से कम दाम पर विक्री पश्चात त्वरीत सेवा, अत्याधुनिक गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के पीढी दर पीढी विश्वास के कारण केडिया इलेक्ट्रॉनिक मॉल विदर्भ में नंबर वन शोरूम के रूप में प्रसिध्द हुआ है.
बता दें कि गत अनेक दशकों से केडिया परिवार अमरावती में फ्रीज, टीवी सेट, होम अप्लॉयन्सेस और विविध उपकरणों कूलर, एसी आदि में सफलतापूर्वक बिजनेस कर रहा है. अमरावती में केडिया ट्रेडर्स अपने आप में ब्राँड बना है.

Back to top button