‘कीप साईलेंट, एक्शन वाईलेंट’

सीपी चावरिया का नया फंडा

* एक के बाद एक चल रहा कार्रवाई का हंटर
* ड्रग तस्करी व अवैध शराब विक्री पर मास्टर स्ट्रोक
* चोरी के मामलो में डिटेक्शन बढा, अपराधियों की शामत
अमरावती/दि.1 – अमरावती शहर पुलिस ने अब अपराधियों पर अपना शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. विगत दो से तीन दिन के दौरान ही शहर पुलिस ने चोरी गए 20 से अधिक दुपहिया वाहन बरामद करते हुए वाहन चोरों को हिरासत में लिया. साथ ही अवैध तौर पर शराब विक्री करनेवाले ढाबों व होटलों पर भी कार्रवाई की. इसके अलावा मसाज के नाम पर देह व्यवसाय का अड्डा बन चुके स्पा पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. साथ ही साथ एमडी ड्रग तस्करों के खिलाफ अमरावती शहर पुलिस ने मानों एक तरह से अपना मोर्चा ही खोल रखा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, अब अमरावती शहर में अपराधियों की शामत आई हुई है. क्योंकि शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने अपने अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों को अपराधियों के खिलाफ खुलकर कार्रवाई करने की खुली छूट दे दी है और ‘फ्री हैंड’ देने के साथ ही स्पष्ट ‘फंडा’ भी बता दिया है कि, ‘कीप साईलेंट, एक्शन वाईलेंट’ यानि बिना कोई शोरशराबा किए अपराधियों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की जाए. जिसके चलते अब शहर पुलिस पूरी तरह से ‘एक्शन मोड’ में है.
बता दें कि, सीपी अरविंद चावरिया ने अमरावती शहर पुलिस आयुक्त का पदभार संभालते ही अमरावती शहर में एक भी अवैध धंधे को नहीं चलने देने की बात स्पष्ट की थी. जिसके बाद अपराध शाखा की यूनिट-1 व यूनिट-2 सहित नागपुरी गेट पुलिस व सीआईयू पथक ने एमडी ड्रग तस्करी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया तथा एमडी ड्रग तस्करी के मामले में 15 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर 15 लाख रुपए से अधिक मूल्य की एमडी ड्रग को जब्त किया. वहीं अवैध शराब के मामले में 150 के आसपास आरोपियों को पकडकर उनके पास से लाखों रुपयों का माल जब्त किया गया. इसके अलावा अवैध हथियारों के खिलाफ भी शहर पुलिस ने जबरदस्त कार्रवाई करते हुए 4 पिस्तौल, 100 से अधिक तलवार सहित चाकू व कोयते जैसे हथियारों की खेप को जब्त कर लगभग 70 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन सभी कार्रवाईयों के चलते इस समय अमरावती शहर के अपराध जगत में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.
* सुबह 9 बजे थाने में हाजिर हो रहे थानेदार
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती शहर पुलिस को अपराधों व अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु फ्री हैंड देने के साथ ही पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने अपने सभी मातहतों को अनुशासन का भी पाठ पढाया है. जिसके चलते अब सभी थानेदार सुबह 9 बजे ही अपने-अपने पुलिस थानों में हाजिर हो रहे है और वहां से सीपी अरविंद चावरिया को वॉटस्एप के जरिए जानकारी अपडेट करने के साथ ही सभी थानेदारों द्वारा अपने मातहतों को काम शुरु करने का आदेश दिया जाता है.
* शहर में पुलिस की पेट्रोलिंग बढी
इसके साथ ही अब अमरावती शहर में पुलिस की नियमित गश्त व नाईट पेट्रोलिंग को भी बढा दिया गया है. इसके तहत अब शहर में खुले व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पिनेवाले लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी. ज्ञात रहे कि, कई लोग वाईन शॉप से शराब खरीदने के बाद किसी भी खुली जगह अथवा सार्वजनिक स्थान पर खडे रहकर चकना व डिस्पोजेबल ग्लास का प्रयोग करते हुए खुले में शराब पीते है. इसे लेकर शहर के अलग-अलग इलाको से शहर पुलिस के पास बडे पैमाने पर शिकायते मिल रही थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए अब शहर पुलिस ने ऐसे शराबियों के खिलाफ भी मोर्चा खोलने का निर्णय लिया है.

Back to top button