खंडेलवाल समाज ने जगदीश्वर मंदिर में की महाआरती

भजन संध्या का आयोजन किया गया

अमरावती/ दि. 5-खंडेलवाल समाज केसभी परिवारोंने महीने में एक बार सामूहिक रूप से सहपरिवार धार्मिकआयोजन में सहभाग होेने की संकल्पना के अनुसार इस माह आचार्य कपाउंड, मालवीय चौक स्थित जगदीशवर धाम में महाआरती का आयोजन 3 जुलाई को शाम 5 से 7 बजे तक सामूहिक भजन एवं 7 बजे आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर खंडेलवाल महिला मंडल एवं उपस्थित समाज बंधुओं द्बारा सुमधुर संगीतमय भजनों का कार्यक्रम संध्या 5 से 7 बजे तक आयोजित किया गया. जिसमें भजन  गायक पंडित जयप्रकाश रामावतार ने ढोल बजाया. तत्पश्चात संध्या 7 बजे आरती एवं प्रसाद का भोग लगाकर वितरण किया गया. इस जगदीशवर भगवान की पूजा आरती ें खंडेलवाल सेवक के संपादक एवं खंडेलवाल सेवा समिति के अध्यक्ष हुकमीचंद खंड ेलवाल, सचिव विजय खंडेलवाल, खंडेलवाल महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल, सुनीता खंड ेलवाल, खंड ेवाल नवयुवक संघ अध्यक्ष खंडेलवाल के साथ श्यामसुंंदर खंडेलवाल, सीताराम खंडेलवाल, सुरेश मेठी, राम खंड ेलवाल, बालकिशन खंडेलवाल, नंदकिशोर खंडेलवाल, नितिन खंडेलवाल, सरोज शशांक खंडेलवाल, ज्योति खंडेलवाल, मिथिलेख खंड ेलवाल, राखी खंडेलवाल, प्रियंका खंडेलवाल, कोमल खंड ेलवाल, ममता खंडेलवाल, अलका खंडेलवाल, शीला खंड ेलवाल, कीर्ति खंडेलवाल, हर्षा खंडेलवाल, रेणु खंडेलवाल, धारणा खंडेलवाल, बे ेला खंडेलवाल, श्वेती खंडेलवाल, प्रीति खंडेलवाल, कांता खंडेलवाल, पुष्पा खंडेलवाल, शोभा मेठी, दुर्गा  खंडेलवाल, पार्वती खंडेलवाल, अमर राजपाल, लता आचार्य, पदमा भूमित्र, हेमंत आचार्य, तारा छांगानी, संतोषी जोशी, विजया मोहरा, गायत्री व्यास, किरण पुरोहित, विशाल लढ्ढा, सुनीता व्यास, विजय अग्रवाल, अनिल पडिया, चारूलता पडिया, विनित खत्री आदि की उपस्थिति रही. भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा एक प्रमुख त्यौहार है, जो भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के सम्मान में मनाया जाता है. यह त्यौहार पुरी, ओडिशा में बहुत उत्साह और भक्ति के मनाया जाता है. रथयात्रा के अंत में भगवान जगन्नाथ और उनके भाई बहन को वापस उनके मंदिर में ले जाया जाता है. जिसे बहुदा यात्रा कहा जाता है. इस प्रकार रथयात्रा एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जो भगवान जगन्नाथ की भक्ति और पूजा का प्रतीक है. इसी तरह अमरावती में भी भगवान जगन्नाथ मंदिर, रंगारी गली, जवाहर गेट से यात्रा आचार्य कंपाउंड, मालवीय चौक में भगवान अपनी मौसी के घर विश्राम के लिए आते है और फिर मालवीय शोभायात्रा के साथ अपने मंदिर आते हैं

Back to top button