प्रेम संबंध के चलते युवक की हत्या
वर्धा जिले के आर्वी शहर की घटना

आर्वी/दि.8 – आर्वी शहर के गांधी चौक में दीन दहाडे एक 30 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. यह हत्या प्रेम संबंधों को लेकर हुए विवाद के कारण हुई. इस घटना से परिसर में हडकंप मच गया है. मृतक युवक का नाम संजय नगर निवासी सलीम सबदर शाह हैं. पुलिस ने निखिल बुरे नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक सलीम सबदर शाह और निखिल बुरे के बीच एक युवती को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. इससे पहले भी दोनों के बीच अनेक बार मौखीक विवाद हुआ था. मंगलवार को दोपहर में गांधी चौक में दोनों के बीच फिर विवाद हुआ. इस विवाद के चलते उनमें मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान निखिल ने तीक्ष्ण हथियार से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जख्मी सलीम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के पूर्व ही उसने दम तोड दिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंची और जांच कर आरोपी निखिल बुरे को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद मृतक के परिजन और रिश्तेदारों ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग की हैं.





