युवा गणेशोत्सव मंडल द्वारा कीर्तन कार्यक्रम संपन्न

हभप पुरुषोत्तम महाराज बोबडे ने किया कीर्तन

अमरावती /दि.3 – स्थानीय जयंत कॉलोनी, दस्तुर नगर के युवा गणेशोत्सव मंडल द्वारा कल मंगलवार 2 नवंबर को रात 8 बजे हभप पुरुषोत्तम महाराज बोबडे की मधुर वाणी में कीर्तन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कीर्तन समारोह कार्यक्रम का जयंत कॉलोनी परिसर के गणेश भक्त तथा भाविकों ने बडी श्रद्धापूर्वक लाभ लिया. इस कीर्तन समारोह में परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button