महेश नगर में लढ्ढा का मकान फूटा

लाखों का माल चोरी

* पुणे गये थे परिवार के सभी सदस्य
अमरावती/ दि. 21- बंद मकान को निशाना बनाए जाने की घटना राजापेठ थाना अंतर्गत महेश नगर मंगलमूर्ति लेआउट में सेवानिवृत्त अध्यापक निर्मल मांगीलाल लढ्ढा के घर हुई. लढ्ढा परिवार बाहर गांव जाने का अवसर साधकर चोरोें ने मुख्यद्बार का सेंट्रल लॉक खोलकर करीब 8-10 लाख की चोरी को अंजाम दिया. चोरी गये माल में 2.25 लाख केश रहने की जानकारी पुलिस शिकायत में दी गई है. राजापेठ पुलिस ने घटना की सरगर्मी से जांच शुरू की है. पास पडोस के मकानों के सीसीटीवी फुटेज से सेंधमारों का क्लू लेने की कोशिश पुलिस कर रही है.
पुलिस शिकायत में निर्मल लढ्ढा ने बताया कि वे मंगलमूर्ति लेआउट के प्लॉट नं. 67 में रहते हैं. गत 18 जुलाई को बाहर गांव गये थे. आज लौटे तो सेंट्रल लॉक खुला दिखा. घर में उपर के कक्ष स्थित अलमारी का ताला टूटा पडा था. अज्ञात सेंधमारों ने सोने के दो हाफसेट लगभग 35 ग्राम वजन, सोने की नथ और बिंदिया लगभग 20 ग्राम, सोने की एक चेन 15 ग्राम, चांदी की ईंटे आधा किलो, चांदी के सिक्के और नकदी 2.25 लाख ऐसा 7.10 लाख रूपए का माल चुरा लिया. पीएसआय विकास मनपिया और उनका दल सेंधमारों को दबोचने की कोशिश कर रहा है. घटना उजागर होने से महेश नगर में खलबली मची है. लोग एक दूसरे को सावधान रहने की सलाह देते दिखाई दिए. राजापेठ थाने मेें बीएनएस की धारा 305 (ए) , 331(2), 331 (3)के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

Back to top button