29 को गोविंदा ग्रुप के ‘व्योम’ प्रोजेक्ट की लाँचिंग

* 240 सर्व सुविधायुक्त अत्याधुनिक फ्लैटस् का होगा निर्माण
* 2, 3, 4 व 5 बीएचके वाले फ्लैटस् रहेंगे उपलब्ध
अमरावती /दि.27- भवन निर्माण के क्षेत्र में ख्याती प्राप्त रहनेवाले गोविंदा ग्रुप द्वारा स्थानीय रहाटगांव टी पॉइंट के निकट होटल गौरी ईन के पास शहर की सबसे उंचे और सबसे बडे रिहायशी प्रकल्प का निर्माण शुरु किया जा रहा है. ‘व्योम’ नामक इस रिहायशी प्रकल्प के निर्माण का शुभारंभ आगामी रविवार 29 जून को समारोहपूर्वक किया जाएगा. जिसके लिए निर्माण स्थल पर गोविंदा ग्रुप द्वारा अपनी तमाम तैयारियां शुरु कर दी गई है.
बता दें कि, गोविंदा ग्रुप अमरावती में सबसे विश्वसनीय और प्रतिष्ठित रियल एस्टेट डेवलपर ग्रुप है, जो पिछले 35 वर्षों से गुणवत्ता और विश्वास के साथ अपनी पहचान बनाए हुए है. साथ ही अब बडे गर्व के साथ अपने नए प्रोजेक्ट व्योम की लाँचिंग करने जा रहा है. स्थानीय होटल गौरी इन के बगल में अपर कैंप स्थित प्रोजेक्ट व्योम शहर की स्काईलाइन को बदलने और आधुनिक जीवनशैली का नया मानदंड स्थापित करेगा, ऐसा विश्वास गोविंदा ग्रुप के संचालकों द्वारा व्यक्त किया गया है.
अपने इस नए प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए गोविंदा ग्रुप के संचालक सुभाष तलडा व अमन तलडा द्वारा बताया गया कि, व्योम नामक प्रकल्प लगभग 1 लाख वर्गफुट जमीन पर फैला है और इस प्रोजेक्ट के तहत 15-15 मंजिल वाली 4 इमारतों का निर्माण किया जाएगा. इसमें 225 प्रीमियम रेजिडेंशियल यूनिट्स (2 बीएचके, 3 बीएचके व 4 बीएचके और डुप्लेक्स) का समावेश रहेगा. इस प्रोजेक्ट की निर्माण घनता लगभग 25 फीसद रखी गई है, जिससे खुली और हरी-भरी जगहें सुनिश्चित की जा सकें. इस प्रोजेक्ट का मुख्य आकर्षण है क्लब आकासा, जो लगभग 1 एकड़ में फैला है और जिसमें जिम, इंडोर गेम्स, को-वर्किंग स्पेस, पार्टी लॉन, किड्स प्ले एरिया आदि 20+ सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. इसके अतिरिक्त प्रोजेक्ट में लगभग 10,000 वर्गफुट ग्राउंड लेवल सुविधाएं और 15,000 वर्गफुट का सुंदर पोडियम शामिल है जो सभी टॉवर्स को जोड़ता है और हरियाली से भरपूर ओपन स्पेसेस प्रदान करता है.
प्रोजेक्ट व्योम में लग्जरी निवास, ओपन स्पेस और कम्युनिटी लिविंग का अनोखा संगम रहेगा और यह प्रोजेक्ट शहर के लोगों को एक नई ऊँचाई पर ले जाएगा, ऐसा विश्वास भी गोविंदा ग्रुप के संचालक सुभाष तलडा व अमन तलडा द्वारा जताया गया है. इसके साथ ही गोविंदा ग्रुप के संचालक सुभाष तलडा व अमन तलडा ने अपने सभी शुभचिंतकों से व्योम प्रकल्प के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित रहने का आवाहन किया है.
* प्रोजेक्ट की मुख्य विशेषताएं:
– 225 प्रीमियम रेजिडेंशियल यूनिट्स
– अमरावती की सबसे ऊँची रिहायशी टॉवर्स
-क्लब आकासा (लगभग 1 एकड़)
– जिम, इंडोर गेम्स, को-वर्किंग स्पेस, पार्टी लॉन, किड्स प्ले एरिया आदि
– लगभग 10,000 वर्गफुट ग्राउंड लेवल सुविधाएं
– 15,000 वर्गफुट का पोडियम
– स्टिल्ट + बेसमेंट पार्किंग
– सोलर पावर्ड कॉमन एरिया, एत चार्जिंग पॉइंट्स, रेनवॉटर हार्वेस्टिंग
– 247 सिक्योरिटी और सीसीटीवी सर्विलांस
* 30 को गुरु पुर्णिमा पर वृक्षारोपण व वृक्ष वितरण
इसके साथ ही आगामी 30 जून को व्योम प्रकल्प के निर्माण स्थल पर गोविंदा ग्रुप द्वारा शिवधारा मिशन फाउंडेशन व ओशो ध्यान केंद्र के सहयोग से गुरु पुर्णिमा के पर्व पर वृक्षारोपण व वृक्ष वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत कार्यक्रम में उपस्थित रहनेवाले प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अपने गुरु के नाम स्मरण व संकल्प लेकर वृक्षारोपण किया जाएगा. इसके साथ ही 1 जुलाई से 10 जुलाई तक रोजाना सुबह 8 से 12 बजे तक व्योम प्रकल्प के निर्माण स्थल सहित नेहरु मैदान स्थित ओशो ध्यान केंद्र व सिंधुनगर स्थित पूज्य शिवधारा आश्रम के जरिए वृक्ष वितरण किया जाएगा. जहां से वृक्षारोपण करने के इच्छुकों द्वारा पौधे प्राप्त करते हुए अपने-अपने स्थान पर अपने गुरु का नामस्मरण कर वृक्षारोपण किया जा सकेगा. वृक्षारोपण एवं वृक्ष प्राप्ती के लिए अधिक जानकारी हेतु विनोद किंगरानी (9420346144) से संपर्क किया जा सकता है.

Back to top button