लक्ष्मीकांत मंडल की स्थापना शोभायात्रा शानदार

एक शतक से अधिक पुराना गणेशोत्सव

* नटराज त्रिशूलधारी गणेश
अमरावती / दि. 28 – अंबागेट के भीतर शतायुषी गणेश मंडल लक्ष्मीकांत की स्थापना शोभायात्रा बुधवार शाम शान से निकाली गई. मंडल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उत्साह से गणपति बाप्पा का जयघोष करते हुए ढोल पथक की थाप पर थिरकते सहभागी हुए. श्री की त्रिशूलधारी नटराज गणेश प्रतिमा सभी को आकर्षित कर गई.
मनोज उर्फ राजू भेले मंडल के अध्यक्ष हैं. उनके नेतृत्व में गणेशोत्सव सफल सार्थक करने सर्वश्री राजेंद्र याउल, मनोज हिवसे, डॉ. अशोक लांडे, गिरीश मिसे, जीतेन्द्र भेले, मनोज अंबाडकर, श्याम खेरडे, बाल्या राजगुरे, नितिन शिवरात्रिवार, चेतन याउल, सौरभ याउल, उमेश शिष्टे, शंतनु शिरभाते, आदित्य हिवसे, योगेश गुल्हाने, आशीष लाड, नीतेश खरे, संदीप हवा, ओम चावंडे, प्रवीण पडोले, प्रमोद वर्मा, आकाश हिवसे, सतीश परिहार, प्रभु मामर्डे, आयुश मकवाने, राजू लाड, पिंटू चावंडे, दत्ता गणथडे, मिलिंद पडोले, अर्जुन स्वामी, प्रणय आवंडकर, नीलेश अंबाडकर, दक्ष किल्लेकर, सुनील किल्लेकर आदि प्रयासरत हैं. लक्ष्मीकांत मंडल का सामाजिक क्षेत्र में भी योगदान रहता आया है.

Back to top button