निकाय चुनाव में स्थानीय पदाधिकारी तय करेंगे गठजोड
राष्ट्रवादी कांग्रेस अजीत पवार की राज्य में अलग भूमिका

* बडे नेता प्रफुल्ल पटेल द्बारा संकेत
नागपुर/ दि. 19- प्रदेश की महायुति सरकार में शामिल राकांपा अजीत पवार गट ने मुंबई छोडकर प्रदेश के अन्य भागों में निकाय चुनाव में अलग भूमिका के संकेत दिए हैं. पार्टी के बडे नेता प्रफुल्ल पटेल ने कह दिया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव लडने का अवसर देने के लिए निकाय चुनाव में महायुति के रूप में लडना या कैसा करना, इसका निर्णय स्थानीय नेता व पदाधिकारी ही करेंगे.
नागपुर में राकांपा का बडा चिंतन शिविर शुरू है. ऐसे में प्रदेश के सभी पदाधिकारी, विधायक, सांसद, मंत्रीगण जुटे हैं. महत्वपूर्ण रणनीति पार्टी तैयार कर रही है. मीडिया से बातचीत में प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर अभी भले ही अधिकृत चर्चा नहीं हुई है. किंतु मुुंबई महापालिका का चुनाव महायुति के रूप में लडने पर जोर दिया जा रहा है. साथ ही पटेल ने स्पष्ट कर दिया कि महायुति में है इसलिए कार्यकर्ताओं को अवसर नहीं देना. यह उन्हें उचित नहीं लगता. पार्टी की भी यही भूमिका है.
प्रफुल्ल पटेल ने कह दिया कि स्थानीय स्तर पर आपको युति करना हे तो अवश्य करें, इस बारे में दो राय नहीं. ऐसा स्थानीय पदाधिकारियों को कह दिया गया है. पटेल ने कहा कि हम गठजोड करे अथवा स्वतंत्र लडे, इस बारे में आदेश नहीं देंंगे.
प्रफुल पटेल के इस बयान से संकेत मिल रहे हैं और जानकार भी अंदाज लगा रहे हैं. दो रोज पहले अमरावती यात्रा दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने भी मविआ के संदर्भ में ऐसी बात कहीं थी. जिससे इस बात के आसार देखे जा रहे हैं कि पालिका और महापालिका चुनाव मविआ हो या महायुति अपने अपने बलबूते लडेंगे.





