लोणी के अशोक विद्यालय की छात्रा तनवी कठाणे की सफलता

नवोदय व छात्रवृत्ति परीक्षा में हासिल की शानदार सफलता

अमरावती /दि.2 – जिले के लोणी टाकली के अशोक शिक्षण संस्था, अशोक नगर द्वारा संचालित अशोक विद्यालय की कक्षा आठवीं की छात्रा तनवी धम्मानंद कठाणे ने नवोदय प्रवेश परीक्षा एवं छात्रवृत्ति परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है.
तनवी की इस उल्लेखनीय उपलब्धि के पीछे उसकी कठोर मेहनत, लगन, शिक्षकों का मार्गदर्शन और माता-पिता का सहयोग है.विद्यालय की माननीय प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रतिमा मोगरकर ने तनवी का पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. तनवी की इस सफलता से विद्यालय एवं आसपास के क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है और वह अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई है. विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, प्रबंधन समिति और अभिभावकों ने तनवी को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

Back to top button