भगवान साईं झुलेलाल चालिहा साहिब उत्सव प्रारंभ
बच्चों और युवाओं ने धार्मिक गीतों की प्रस्तुत देकर बांधा समा

अमरावती /दि.11 – साईं झुलेलाल के आशीर्वाद से सिंधी समाज के आराध्य दैवत भगवान साईं झुलेलाल साहिब चालिहा उत्सव कृष्णानगर गली नं. 2, दुर्गामाता मंदिर के पास श्रद्धा व उत्साह के साथ सैकडों समाजबंधुओं की उपस्थिति में मंत्रोच्चार व पूजन के साथ प्रारंभ हुआ.
इस अवसर पर विधिवत पूजा-अर्चना की गई. साईं झुलेलाल के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए महिलाए पारंपरिक वेशभूषा में आरती में सहभागी हुई. इस दौरान बच्चों और युवाओं ने धार्मिक गीतों की प्रस्तुति कर समा बांध दिया. चालिहा साहिब के प्रथम दिवस से समाज के यजमानों को आमंत्रित कर उनके हस्ते महाआरती की जाती है. जिसमें रामपुरी कैम्प पंचायत, सहकार नगर मॉर्निंग ग्रुप, स्व. रामबाबा मैठाणी ग्रुप, एलआईसी एजेंट ग्रुप, हरीश जगमलानी व पुरुषोत्तम बजाज मित्र मंडल ग्रुप, शहर के राजा गणेश मंडल के पदाधिकारी, सभी सदस्य, नानक नगर ग्रुप, बढते कदम सिंधी सोशल ग्रुप, श्री झुलेलाल बायोडाटा समिति व श्री झुलेलाल प्रॉपर्टी एसोशिएशन ग्रुप, साईं झुलेलाल वेलफेयर फाउंडेशन, झुलेलाल जयंती उत्सव समिति.
पूज्य पंचायत कंवर नगर, राहुल दुर्गाई व योगेश उधवानी ग्रुप के सभी सदस्य, श्री साईं गणेशोत्सव मंडल, श्रीमंत दगडूसेठ मंडल के सभी सदस्य, विक्की बाबा खालसा ग्रुप, श्री खाटुश्याम बाबा ट्रस्ट के सभी सदस्य, सिटी लैंड सोशल वेलफेयर एसोशिएशन के सभी सदस्य, थदानी परिवार व आसानी कोचिंग क्लासेस के विद्यार्थी, श्री झुलेलाल चालिहा उत्सव, शिव मंदिर शिवशक्ति धाम रामपुरी कैम्प के सभी सदस्य, आशीष लुल्ला सिंधु सामाजिक ग्रुप के सदस्य, धामेचा परिवार के सभी सदस्यों को आमंत्रित कर महाआरती की गई और आज मुर्तिजापुर के पूर्व नगराध्यक्ष नानकराम नेभनानी के द्वारा महाआरती और मीडिया पार्टनर यूट्यूब चैनल क्रिएटर इंद्रकुमार लुल्ला द्वारा आरती की गई और यूट्यूब चैनल रील एडीटर इंद्रकुमार लुल्ला द्वारा लिंक एचटीटीपीएस://डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू पर अपलोड की गई.
हर रोज आरती रात 10 से 11 बजे तक की जाती है. आगामी शेष 15 दिन भी इसी तरह यजमानों को आमंत्रित कर महाआरती की जाएगी. साईं झुलेलाल साहिब चालिहा उत्सव का यह प्रथम वर्ष है. इस अवसर पर साईं झुलेलाल साहिब चालिहा उत्सव के सेवादार राजकुमार दुर्गाई, विजय देवानी, माता मंदिर के मोंटु महाराज, सुनील गोस्वामी महाराज, भाई गणेशलाल उदासी, इंद्रकुमार लुल्ला, गणेश थावरानी, बंटी पारवानी, राहुल दुर्गाई, विजय थदानी, अजय थदानी, राजेश लुल्ला, ज्ञानचंद थदानी, विशाल सुंदरानी, रोशन वरंदानी, प्रकाश वरंदानी, दुर्गेश बजाज, शंकर बजाज, कमल धर्मशाली, सूरज हासानी, आशीष बजाज, रेवचंद बजाज, किशन पोपटानी उपस्थित थे.





