महंत मोहनबाबा कारंजेकर बने अ. भा. महानुभाव परिषद के अध्यक्ष
सीएम देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में हुआ पदग्रहण समारोह

* नाशिक में आयोजित हुई परिषद में देशभर के महानुभाव पंथियों की रही उपस्थिति
अमरावती/दि.25 – स्थानीय राजापेठ परिसर स्थित महानुभाव पंथ के 100 वर्ष पुराने मठ के महंत मोहन महाराज (अमृते) कारंजेकर द्वारा आज नाशिक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय महानुभाव परिषद का अध्यक्ष पद स्वीकार किया गया. इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मंत्री गिरीश महाजन, दादाजी भुसे, विधायक देवयानी फरांदे सहित देशभर से आए महानुभाव पंथ के संत-महंत एवं समाजबंधु बडी संख्या में उपस्थित थे. इस अवसर पर सीएम देवेंद्र फडणवीस के हाथों श्री चक्रधर दीनदर्शिका सहित महंत कृष्णराज बाबा शास्त्री पंजाबी द्वारा संपादित लीलाचरित्र (वाइंदेशकरपाठा सादृष्य पाठ) ग्रंथ तथा ‘संस्कृत नीति ग्रंथों में निर्दिष्ट जीवनचर्या-एक विवेचन’ नामक शोधनिबंध का प्रकाशन किया गया.





