महाराष्ट्रमुख्य समाचार

शालाओं के पास 500 मीटर परिसर को किया जायेगा सुरक्षित

मंत्री आदित्य ठाकरे ने खतरे पर लगाया ‘स्पीड ब्रेकर’

मुंबई/दि.11- कई बार शालेय विद्यार्थियों को रास्ता पार करने में कई तरह की दिक्कतें होती है और कई बार सडक हादसे भी घटित होते है. इस बात के मद्देनजर राज्य के पर्यावरण व पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने शालाओें के आसपास 500 मीटर दायरे मेें रहनेवाले परिसर को पूरी तरह सुरक्षित बनाये जाने की घोषणा की है. इसके लिए शालाओं के आसपास से होकर गुजरनेवाले रास्तों पर स्पीड ब्रेकर आवश्यक रहने की जरूरत मंत्री आदित्य ठाकरे द्वारा व्यक्त की गई है. साथ ही उन्होंने शालेय विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक रोगोें व विकारों पर भी काम करने की आवश्यकता जताई. ऐसे में विद्यार्थियों की सुरक्षा व विकास के लिहाज से राज्य सरकार द्वारा आवश्यक नियोजन किया जा रहा है. जिस पर बहत जल्द अमल भी किया जायेगा.
इसके साथ ही मंत्री आदित्य ठाकरे ने यह भी कहा कि, इस समय सभी राजनीतिक दल अतित में घटित घटनाओं को लेकर एक-दूसरे से लड रहे है और पूरी मीडिया स्पेस हमारे झगडों से ही भरी पडी है. सबसे दु:खवाली बात तो यह है कि, हमें भविष्य में क्या करना है और भविष्य के लिहाज से क्या काम किये जाने चाहिए. इस पर बात करने के लिए कोई भी तैयार नहीं है.

Related Articles

Back to top button