महाराष्ट्र

एप्पल ने इलेक्ट्रिक वेईकल प्रोजेक्ट को किया रद्द

‘प्रोजेक्ट टाइटन’ पर अपना काम रोक दिया

पुणे/दि.4– स्मार्टफोन की दिग्गज कंपनी एप्पल ने लगभग एक दशक के काम के बाद अपनी महत्वाकांक्षी इलेक्ट्रिक वेहिकल प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने ऑटोनोमस कार विकसित करने के लिए ‘प्रोजेक्ट टाइटन’ पर अपना काम रोक दिया है. एप्पल ने 2000 कर्मचारियों की एक आंतरिक बैठक में इलेक्ट्रिक वेईकल प्रोजेक्ट को रद्द करने के बारे में जानकारी दी. चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जेफ विलियम्स और प्रोजेक्ट हेड केविन लिंच ने 15 मिनट से कम समय तक चली बैठक के दौरान टीम को इस संबंध में बताया.

एप्पल के कार प्रोजेक्ट को टेस्ला के प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा जा रहा था. एप्पल ने सबसे पहले 2014 में पहलीबार प्रोजेक्ट टाइटन कार प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया था. एप्पल के उच्च पदस्थ अधिकारी और कंपनी बोर्ड के बीच कई महीनों की बैठकों के बाद यह निर्णय लिया गया. यह पहली बार है कि, एप्पल ने कोई हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट रद्द किया है. प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए कई प्रमुख कर्मियों को काम पर रखा गया था, जिसमें टेस्ला के पूर्व ऑटोपायलट सॉफ्टवेयर संचालकों समेत अन्य प्रमुख कर्मचारियों की नियुक्ति की थी.

एप्पल कार प्रकल्प बंद होने से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही 2000 टीम का क्या होगा? ये एक बड़ा सवाल है. प्रोजेक्ट पर सैकड़ों लोग काम कर रहे हैं. कर्मचारियों के सामने नौकरी जाने का संकट है. एप्पल कार टीम के एक तिहाई कर्मचारियों को एप्पल के अन्य विभागों में समायोजित किये जाने की संभावना है. ब्लूमबर्ग के कहे अनुसार, ऑटोनॉमस ड्रायविंग हार्डवेअर, कार इंटिरियर्स और एक्सटीरियर्स और वाहन इलेक्ट्रानिक्स पर काम करने वाले सैकडों कर्मचरियों के लिए कंपनी में नई नौकरी खोजनी होगी. कुछ कर्मचारियों को एप्पल के जनरेटिव एआय प्रोजेक्ट में शिफ्ट किया जाएगा.

* वॉइस कमांड पर चलने वाली कार
कंपनी एक ऐसी कार बनाना चाहती थी जो पूरी तरह से स्वचालित हो और वॉयस कमांड पर चले. इसके लिए 2015 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट में करोड़ों डॉलर का निवेश किया गया. अगर प्रोजेक्ट सफल होता तो कंपनी इस कार को 2028 तक एक लाख डॉलर (करीब 82.90 लाख रुपये) की कीमत पर लॉन्च कर पाती.

Related Articles

Back to top button