घर का अतिक्रमण हटाने की शुरुआत होते ही दो लोगों ने गटका जहर
हालत गंभीर, पुसद तहसील के जमशेटपुर की घटना
पुसद/दि.6– तहसील के जमशेटपुर में गुरुवार को दोपहर में पंचायत समिति की तरफ से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस अभियान की शुरुआत होते ही दो लोगों ने जहर गटक लिया. इस घटना से खलबली मच गई. यह घटना घटित होने के बाद अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल से रफूचक्कर हो गए. इस प्रकरण के कारण दो महिला भयभीत हो गई. इन दोनों महिलाओं सहित जहर गटकने वाले दो युवकों पर पुसद के अस्पताल में उपचार जारी है. चारों की हालत गंभीर बताई जाती है.
तहसील के जमशेटपुर के चंदन रामसिंग चव्हाण नामक व्यक्ति ने गांव की सडक पर स्थित अतिक्रमण हटाने के लिए अनशन और शिकायत की थी. इस शिकायत के आधार पर पुसद पंचायत समिति के सहायक गटविकास अधिकारी संजय राठोड के नेतृत्व में गुरुवार को दोपहर में 2 बजे के दौरान एक दल जमशेटपुर पहुंचा. इस दल ने जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की तब सुनील उल्हास राठोड (40) और गोपाल बालू राठोड (30) नामक दोनों युवकों ने जहर गटक लिया. इस घटना को देख उनके घर की महिलाएं भयभीत हो गई. उनकी हालत बिगड गई. इनमें कमलीबाई उल्हास राठोड (60) और कविता बालू राठोड (60) का समावेश है. इन दोनों महिलाओं सहित जहर गटकनेवाले दोनों युवकों को तत्काल पुसद के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया. चारों की हालत गंभीर बताई जाती है. इस प्रकरण में जांच करने पर अतिक्रमण धारकों को प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की नोटीस नहीं दी गई थी, ऐसा कहा जाता है. पुस्तैनी जगह पर वर्षो से रहते रहने की जानकारी अतिक्रमण धारको ने दी है. अचानक जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की घटना से यह हंगामा हुआ.