महाराष्ट्र

मध्य रेल्वे ने इस साल कबाड से ३९१ करोड की आय प्राप्त की

मुंबई/दि.१७ – मध्य रेल्वे के लिए राहत भरी खबर है. मध्य रेल्वे ने इस साल कबाड से लक्ष्य से अधिक ४१ करोड ज्यादा यानी ३९१ करोड ४३ लाख कमाई की है. मध्य रेल्वे ने जीरो स्क्रैप अभियान शरू कर यह सुनिश्चित किया है कि मध्य रेल में प्रत्येक मंडल, कारखाना और शेड स्क्रैप सामग्री से मुक्त हो. कोरोना महामारी के बावजूद मध्य रेल ने वर्ष २०२०-२०२१ के दौरान ३५० करोड रूपये के स्क्रैप बिक्री लक्ष्य को पार कर ३९१.४३ करोड़ रूपये का स्क्रैप बेचा है, जो पिछले १५ वर्षो से सबसे अधिक है.

  • लक्ष्य से ४१ करोड़ ज्यादा हुई आय

वर्ष २०२१-२२ के लिए ४०० करोड़ स्क्रैप बिक्री का लक्ष्य रखा गया है. इन स्क्रैप सामग्री में स्क्रैप रेल, पर्मानेट व सामग्री, खराब कोच, वैगन और लोकोमोटिव आदि शामिल है. मध्य रेल नं. ८.६५ करोड रूपये की आय के साथ ही नीलामी के माध्यम से जैसा है जहां है आधार पर छोड़ी गई सामग्री का निपटान किया है.
प्रवक्ता, मध्य रेल्वे

स्क्रैप की बिक्री से न केवल राजस्व अर्जित करने में मदद मिल रही है. बल्कि इससे परिसर का बेहतर रख-रखाव हो रहा है. मध्य रेल विभाग स्थानों पर चिन्हित सभी स्क्रैप सामग्री को बेचने के लिए मिशन मोड में काम करेगा.
अनिल कुमार लाहोटी,
महाप्रबंधक मध्य रेल्वे

Related Articles

Back to top button