महाराष्ट्र

राज्य में तीन दिन बारिश की संभावना

पुणे में मौसम साफ, गर्मी बढने लगी

पुणे/दि. 23– विदर्भ, मराठवाडा के जिलो में आगामी तीन दिनों में मौसम बदरिला रहनेवाला है. कुछ स्थानो पर गरज के साथ बारिश की संभावना है. अन्य स्थानो पर मौसम साफ रहेगा और तापमान में भी बढोतरी होने का अनुमान वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ माणिकराव खुले ने व्यक्त किया है. पुणे का तापमान धिरे-धिरे बढने से नागरिकों को गर्मी महसूस होने लगी है.

राज्य के नाशिक, नगर, पुणे, सातारा, कोल्हापुर, सांगली तथा कोकण के रायगड, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग ऐसे 9 जिलो में न्यूनतम तापमान 14 तथा अधिकतम 30 से 32 डिग्री सेल्सीअस था. महाराष्ट्र के अन्य जिलो में भी तापमान बढ रहा है. फरवरी के अंत में शितसत्र समाप्त होनेवाला है. ऐसे में बारिश की भी संभावना रहती है. विदर्भ, मराठवाडा के 15 जिलो में आगामी तीन दिनों में बारिश की संभावना दर्शाई गई है.

Related Articles

Back to top button