महाराष्ट्र

आषाढी की महापूजा करेंगे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

निर्वाचन आयोग ने दी अनुमती

पंढरपुर/दि.9 – आषाढी एकादशी के पर्व पर कल रविवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पंढरपुर के दौरे पर आ रहे है. लेकिन राज्य में नगर पालिका चुनाव घोषित होने से आचार संहिता लागू हो गई है. ऐसे में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन द्बारा राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी गई थी. इसे राज्य निर्वाचन आयोग ने तुरंत अनुमति प्रदान कर दी है. जिससे आषाढी की महापूजा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हस्ते होने की राह आसान हो गई है.
राज्य निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हस्ते आषाढी की महापूजा को अनुमति देते वक्त किसी भी तरह के विकास निधि योजना, कार्यक्रम की घोषण नहीं करने, सभी कार्यक्रमों के लिए नियमानुसार जरुरी अनुमतियां प्राप्त करने कार्यकर्ता सम्मेलन में आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इसका ख्याल रखने की हिदायत के साथ महापूजा की अनुमति प्रदान की है. कल रविवार को विश्रामगृह में पर्यावरण की वारी पंढरपुरच्या दारी कार्यक्रम का समारोप किया जाएंगा. सुबह महापूजा के बाद इस्कॉन आंतर्राष्ट्रीय मंदिर का भूमिपूजन समारोह होगा. पश्चात मेरा कार्यालय व स्वच्छता दिंडी समारोह के बाद मुख्यमंत्री शिंदे शिवसेना पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे.

Related Articles

Back to top button