महाराष्ट्रमुख्य समाचार

तडीपार करने की साजिश

जरांगे का आरोप

बीड/दि.22– मराठा आरक्षण आंदोलन मनोज जरांगे पाटिल ने आरोप लगाया कि विधायक प्रणिती शिंदे पर हुए हमले की आड में सरकार उनके विरूध्द अपराध की संख्या बढाकर उन्हें तडीपार करने का षडयंत्र कर रही हैं. बीड में ही उन पर 10-15 केसेस दायर करने का इल्जाम उन्होंने लगाया. एक बार फिर डीसीएम तथा गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम लिया. जरांग ने कहा कि प्रणीती शिंदे पर हमले का कुछ और कारण हो सकता हैं. वे इस बारे में अनभिज्ञ हैं. हमले का बिल्कुल समर्थन नहीं करते. केवल मराठा युवाओं ने हमला किया, इसके लिए उन्हें जिम्मेदार बताना गलत हैं.

प्रणिती शिंदे सरकोली गांव में नागरिकों से संवाद के लिए गई तो गुरूवार रात उनकी कार पर कथित रूप से हमला किया गया. वे मराठा युवा होने का दावा किया गया था. इस पर कांग्रेस नेता शिंदे न ेभाजपा के नेताओं पर आरोप किया था.

Back to top button