निर्माणकार्यों की वजह से मिली वर्धा जिले के विकास को गति
केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा
हिंगणघाट/प्रतिनिधि दि.१८ – वर्धा जिले में करोडों रुपए की लागत से सडकों और पुलों के निर्माण किए जा चुके हैं जबकि ऐसे कई निर्माणकार्यों को मंजूरी दे दी गई हैं. ऐसे कामों की वजह से जिले के विकास को गति मिली है. उक्त विचार केंद्रीय भूतल व परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने गुरुवार को नागपुर-हैदराबाद राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 7 के हिंगणघाट के नांदगांव चौरास्ता के 85.28 करोड रुपए की लागत के उडान पुल के लोकार्पण समारोह में व्यक्त किए. इसके पूर्व गडकरी ने महामार्ग के शेडगांव चौरास्ता पर 47.78 करोड रुपए की लागत के प्रस्तावित उडान पुल का भूमिपूजन भी किया. स्थानीय कृषि उपज बाजार समिति के शिवाजी मार्केट यार्ड परिसर में आयोजित कार्यक्रम मेें सांसद रामदास तडस, सांसद विकास महात्मे, विधायक समीर कुणावार, विधायक पंकज भोयर, विधायक दादाराव केचे, विधायक डॉ. रामदास आंबटकर समेत कई जानी-मानी हस्तिंया उपलब्ध रहीं.