पंढरपुर./दि.24- भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आज पार्टी के लिहाज से सेल्फ गोल दागते हुए कहा कि, अगर देवेंद्र फडणवीस बिना वजह जरुरत से ज्यादा मुंह खोलते है, तो उनका उपमुख्यमंत्री पद भी जा सकता है. आज पंढरपुर दौरे पर आए भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी आज पंढरपुर स्थित विट्ठल-रुख्मिणी मंदिर को सरकार से मुक्त करने के संदर्भ में चर्चा करने हेतु पंढरपुर के दौरे पर पहुंचे. इस समय उन्होंने राज्य सरकार को खडे बोल सुनाने के साथ ही उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ओपन चैलेंज दे दिया.
भाजपा नेता स्वामी ने बताया कि, पंढरपुर के विकास प्रारुप का स्थानीक नागरिकों व्दारा विरोध किया जा रहा है. पंढरपुर के कई लोगों ने उनसे मुंबई आकर मुलाकात की थी. जिसके बाद वे इस मामले में हस्तक्षेप करने हेतु पंढरपुर पहुंचे. साथ ही उन्होंने साफ तौर पर कहा कि, अगर इस विकास प्रारुप को लागू करने की महाराष्ट्र सरकार व्दारा जिद नहीं छोडी गई तो देेवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद पर नहीं रहेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर भी बेधडक बयान देने वाले सुब्रमण्यम स्वामी ने महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार को अनैतिक बताते हुए यह भी कहा कि यह जोडतोड की राजनीति करते हुए बनाई गई सरकार है.