किसानों को पाइपलाइन के जरिए दिया जाए अप्पर वर्धा का पानी
विधायक प्रताप अडसड ने विधानसभा में उठाई मांग
* पत्रकारों की सुरक्षा का मसला भी उठाया
मुंबई/दि.17- धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड ने गत रोज बजट सत्र के दौरान विधानसभा की कार्रवाई में हिस्सा लेते हुए कहा कि, उनके निर्वाचन क्षेत्र से होकर गुजरने वाली अप्पर वर्धा बांध की कई छोटी-बडी नहरे नादुरुस्त है. ऐसे में रबी सीजन के दौरान फसलों की सिंचाई हेतु बांध से छोडा जानेवाला पानी इधर-उधर व्यर्थ बहता है, ऐसे में नहरों से खेतों तक पाइपलाइन डालकर सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जाना चाहिए.
इसके साथ ही विधायक प्रताप अडसड ने विधानसभा में पत्रकारों की सुरक्षा के साथ ही सिंचाई, उद्योग, पुनर्वसन जैसे मुद्दों सहित किसानों, खेतीहर मजदूरों व सर्वसामान्य के प्रश्न भी उपस्थित किए. इस समय विधायक अडसड ने कहा कि, पाथरगांव उपसा सिंचन प्रकल्प बहुत जल्द पूरा होने जा रहा है. लेकिन जिस पाथरगांव में यह प्रकल्प है उस गांव का नाम ही सिंचाई की सूची में शामिल नहीं है. ऐसे में इस गांव के किसानों को आगे चलकर इस प्रकल्प से सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध नहीं होगा अत: इसे लेकर आवश्यक उपाय किए जाने चाहिए. इसके साथ ही बेंबला प्रकल्प की वजह से धामक गांव को प्रकल्पग्रस्त घोषित किया गया. परंतु विगत 25 वर्षो से इस गांव का कोई विकास नहीं हुआ है, अत: इस गांव के निवासियों को समुचित मुआवजा दिया जाए. बेंबला बांध के परिसर में एक नया बांध तैयार किया गया. परंतु बेंबला बांध की उंचाई अधिक रहने के चलते इसमें पानी संकलित नहीं होता, इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए. साथ ही वैनगंगा व नलगंगा प्रकल्प अंतर्गत पाइपलाइन के जरिए इस बांध में पानी छोडा जाना चाहिए. ताकि क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सके.
विधानसभा में विधायक प्रताप अडसड ने यह भी कहा कि, तिवसा में एक पत्रकार व्दारा अवैध धंधे के खिलाफ समाचार प्रकाशित करने पर अवैध धंधा चलाने वाले लोगों ने उस पत्रकार के साथ मारपीट की. साथ ही उल्टे उस पत्रकार के खिलाफ ही अपराधिक मामला दर्ज किया गया. ऐसे में पत्रकार संरक्षण कानून पर अमल करते हुए संबंधित पत्रकार के खिलाफ दर्ज किए गए मामले को तुरंत वापिस लिया जाए. इसके साथ ही जिस तरह से प्रत्येक विद्युत मंडल में प्रत्येक अधिकारी का मोबाइल नंबर स्थायी होता है. उसी तरह पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को भी स्थायी तौर पर मोबाइल नंबर आवंटित किए जाए, ताकि सर्वसामान्य नागरिक संबंधित पुलिस थानों से संपर्क कर सकें. क्योंकि अधिकांश पुलिस थानों के लैंडलाइन नंबर अधिकांश समय बंद पडे रहते है. इसके अलावा विधायक प्रताप अडसड ने धामणगांव रेलवे, चांदूर रेलवे व नांदगांव खंडेश्वर की एमआईडीसी का विस्तारिकरण करते हुए वहां पर उद्योगों की स्थापना हेतु मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएं जाने की भी मांग रखी.