महाराष्ट्र
एडीटोरियल स्टॉफ के खिलाफ मानहानी का अपराध दर्ज
मुंबई./दि. २४ – मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को रिपब्लिक टीवी न्यूज चैनल के कई संपादकिय कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस की मानहानी और पुलिस के खिलाफ नफरत फैलाने, लोगों के उकसाने के आरोप में अपराध दर्ज किया है. स्पेशल ब्रांच-१ के सब इन्स्पेक्टर शशिकांत पवार ने रिपब्लिक टीवी के २२ अक्तूबर को प्रसारित एक कार्यक्रम को लेकर एमएन जोशी मार्ग थाने में शिकायत की कि जिसके आधार पर अपराध दर्ज किया गया है. इसमें रिपब्लिक टीवी चैनल के एक्सिकेटिव्ह एडीटर निरंजन नारायण स्वामी, डिप्टी न्यूज एडीटर सागरीका मित्रा व सावन सेन, एंकर, सिनियर एसोसिएट एडीटर शिवाणी गुप्ता व अन्य स्टॉफ व न्यूज रुम इंचार्ज के नाम है. इनपर आईपीसी और पुलिस अधिनियम १९२२ की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किये गए है.