मुंबई/दि.24– फर्जी चेक, फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी स्टैम्प का इस्तेमाल करके राज्य के शालेय शिक्षा और खेल मंत्रालय के बैंक से 47 लाख 60 हजार रुपए निकाले गए है. निकाली गई यह रकम चार खाते में जमा हुई है. शालेय शिक्षा और खेल विभाग के उपसचिव सुनील हंजे ने इस मामले में मरिन ड्राइव पुलिस से शिकायत की है.
शिकायत के अनुसार मरिन ड्राइव पुलिस थाना में धोखाधडी, जालसाजी और फर्जी दस्तावेज तैयार करना, उनका उपयोग करना इन आरोपों के तहत नमिता बग, प्रमोद सिंह, तपन कुमार, झीनत खातून के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इन चारों के बैंक खाते में धोखाधडी की रकम जमा हुई है. मार्च में पर्यटन संचालनालय के बैंक खाते से इसी प्रकार 68 लाख रुपए निकाले गए थे. पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार मंत्रालय के शालेय शिक्षा और खेल विभाग के राष्ट्रीयकृत बैंक के मंत्रालय शाखा में सेविंग अकाउंट है. इस साल 2 मार्च से 22 अप्रैल दौरान संबंधित बैंक खाते से 10 अलग-अलग चेक द्वारा 47 लाख 60 हजार रुपए संदिग्ध खाते में जमा हुए.