
* भुजबल पर लगाया जरांगे ने आरोप
बीड./दि.28 – मराठा आंदोलक मनोज जरांगे के मातोरी गांव में कल 27 जून की रात जमकर पत्थरबाजी की घटना घटित हुई. यह पथराव उस समय हुआ, जब ओबीसी नेता प्रा. लक्ष्मण हाके मातोरी गांव पहुंचे थे. जिसके बाद मराठा समाज और ओबीसी नेता आमने-सामने आ गये थे. साथ ही स्थिति बेहद तनावपूर्ण बन गई थी. वहीं इस घटना को लेकर अब मनोज जरांगे ने ओबीसी नेता व राज्य के मंत्री छगन भुजबल पर निशाना साधा है. जरांगे के मुताबिक छगन भुजबल को पत्थरबाजी करवाने का काफी शौक और मराठा व ओबीसी समाज के बीच तनाव पैदा करने के लिए भुजबल ने ही पत्थरबाजी की यह घटना घटित करवायी है.
जरांगे ने यह आरोप भी लगवाया कि, भुजबल के लोगों ने अंतरवाली सराटी गांव में भी मराठा आंदोलन के बीच गडबडी फैलाने का प्रयास किया. लेकिन हमने ऐसे तमाम प्रयासों को पूरी तरह से नाकाम कर दिया है, तो अब वे लोग मेेरे मातोरी गांव में जाकर तनाव फैलाने का काम कर रहे है. ताकि मराठा आंदोलन को बदनाम किया जा सके.