* सन 2023-24 में रेल्वे को हुई 26.50 करोड की आय
अमरावती/दि.6– मध्य रेल्वे के मुंबई विभाग द्वारा पटरियों पर उतारे गये विस्टाडोम कोच को रेल यात्रियों का अच्छा खासा प्रतिसाद मिल रहा है और इन कोच के जरिए यात्रा करने को जबर्दस्त लोकप्रियता भी मिल रही है. मुंबई-गोवा मार्ग पर गहरी खाईयों, उंचे पहाडों, नदियों व झरनों के विलोभनीय दृश्यों अथवा मुंबई-पुणे मार्ग स्थित पश्चिम घाट के नयनाभिराम नजारों को कांच के टॉप व चौडी खिडकियों से देखते हुए यात्रा करना रेल यात्री अच्छा खासा पसंद कर रहे है. यहीं वजह है कि, आर्थिक वर्ष 2023-24 में मध्य रेल्वे के विस्टाडोम डिब्बों के जरिए 1.76 लाख यात्रियों ने यात्रा करने का आनंद लिया. जिनके जरिए मध्यरेल्वे को 26.50 करोड रुपयों की आय हुई.
इस मामले में मुंबई-पुणे-मुंबई प्रगती एक्सप्रेस 99.26 फीसद यानि 30,981 यात्री संख्या के साथ सबसे आगे है. इसके साथ ही मुंबई-पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस को 97.49 फीसद यानि 31,162 यात्री मिले. इसके अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनंस-मडगांव-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनंस जनशताब्दी एक्सप्रेस में 95.49 फीसद यानि 30,758 यात्री संख्या रही. वहीं मुंबई-पुणे-मुंबई डेक्कन क्वीन में 92.72 फीसद यानि 29.702 यात्रियों ने यात्रा की. साथ ही साथ पुणे-सिकंदराबाद-पुणे शताब्दी एक्सप्रेस में 87.84 फीसद यानि 24,274 तथा मुंबई-मडगांव-मुंबई तेजस एक्सपे्रस में 77.85 फीसद यानि 29,527 यात्री संख्या रही.
* विस्टाडोम कोच में कांच की छत के साथ ही चौडी पारदर्शक खिडकियां, एलईडी लाइट, रिवाल्विंग यानि घूमने वाली और पूश बैग सीट्स के साथ ही इलेक्ट्रीकल ऑपरेटेड आटोमैटीक स्लाइडिंग कम्पार्टमेंट डोअर, दिव्यांगों हेतु स्लाइडिंग डोअर, सिरॉमिक स्टाइल्स फ्लोरिंग रहने वाले टॉयलेट तथा व्यूईंग गैलरी जैसी सुविधाएं है. जिसके चलते इन डिब्बों में यात्रा करना आरामदायक होता है. साथ ही जब यह ट्रेन बडी-बडी खाईयों व पहाडों वाले क्षेत्र से होकर गुजरती है, तो उस समय बाहर के विलोभनीय दृश्यों को ट्रेन में अपने-अपने स्थान पर बैठे-बैठे देखा जा सकता है.
* ऐसे हुई आय (करोड रुपए)
मुंबई-पुणे-मुंबई प्रगती एक्सप्रेस – 2.60
मुंबई-पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस – 2.25
सीएसएमटी-मडगांव-सीएसएमटी जनशताब्दी एक्सप्रेस – 6.16
मुंबई-पुणे-मुंबई डेक्कन क्वीन – 2.72
पुणे-सिकंदराबाद-पुणे शताब्दी एक्सप्रेस – 4.98
मुंबई-मडगांव-मुंबई तेजस एक्सपे्रस – 7.68