महाराष्ट्रमुख्य समाचार

बीड में मराठा आंदोलन का नहीं होगा असर

 बडी जीत का पंकजा मुंडे का दावा

* जोरदार शक्ति प्रदर्शन
बीड/दि.22– चुनाव के समय मेरी जाति निकाली जाती है, यह दुर्भाग्य है, यह बात भाजपा के बीड लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की उम्मीदवार पंकजा मुंडे ने कही. बीड लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मराठा आंदोलन का असर नहीं होगा. आंदोलन को अच्छी दिशा देने के लिए ताकतवर नेतृत्व की जरूरत है, ऐसा पंकजा मुंडे ने कहा. उन्हें उम्मीदवारी घोषित होने के बाद आज पहली बार बीड जिले में प्रवेश किया. उनका आगमन होने पर भव्य स्वागत किया गया. तथा जोरदार शक्ति प्रदर्शन करते हुए पंकजा मुंडे ने रैली भी निकाली.
बीड लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा की राष्ट्रीय नेता पंकजा मुंडे को उम्मीदवारी दी गई है. इसके पूर्व उनकी बहन डॉ. प्रीतम मुंडे इस निर्वाचन क्षेत्र की सांसद है. लेकिन प्रीतम मुंडे का टिकट काटते हुए पंकजा मुंडे को भाजपा की ओर से उम्मीदवारी दी गई. विगत पांच साल से वह राजनीति से बाहर थी, लेकिन अब उन्होंने पुन: राजनीति में जोरदार प्रवेश किया है. महाविकास आघाडी की ओर से में ज्योति मेटे का उम्मीदवारी देने की चर्चा है. इसलिए अब इस निर्वाचन क्षेत्र की ओर सभी की निगाहें लगी है. ज्योति मेटे ने शरद पवार के गुट में प्रवेश किया है. तथा अजित पवार गुट से बजरंग सोनवणे भी शरद पवार गुट में प्रवेश किया है. इसिलिए इस निर्वाचन क्षेत्र में महाविकास आघाडी की ओर से किसे उम्मीदवारी मिलेगी? यह देखना होगा.

Related Articles

Back to top button