महाराष्ट्र

महावितरण के महिला कर्मचारी की हत्या

बिल ज्यादा आने से गुस्साए ग्राहक का हमला

बारामती/दि.25-घर का बिजली बिल ज्यादा आने से इस बारे में पूछने गए ग्राहक ने मोरगांव बारामती के महावितरण कार्यालय में महिला कर्मचारी पर कोयते से 16 वार कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी अभिजीत पोटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
रिंकू बनसोडे 34 नाम के महिला कर्मचारी मूलत: लातूर निवासी होकर विगत 10 साल पहले महावितरण में तकनीकी विभाग में कार्यरत थी. दस दिनों के अवकाश के बाद वह बुधवार को कार्यालय में उपस्थित रही. कार्यालय में अकेले रहने पर 11.15 के करीब पोटे ने रिंकू को बिल ज्यादा आने के बारे में जवाब मांगा. बातचीत चल ही रही थी, तो पोटे ने महिला कर्मचारी रिंकू के हाथ, पैर और चेहरे पर कोयते से 16 वार किए. रिंकू को पुणे के निजी अस्पताल में दाखिल किया गया. उपचार के दौरान दोपहर तीन बजे के करीब उनकी मृत्यु हो गई.

* 560 रुपए के बिल के लिए हमला
हमलावर का बिजली बिल रत्नाबाई सोपान पोटे नाम से है. उनका अप्रैल महीने का 63 यूनिट इस्तेमाल का बिल 500 रुपए है. दिया गया बिल इस्तेमाल और नए दर नुसार सही है. तथा ग्राहक ने बिजली बिल संबंध में कोई लिखित अथवा ऑनलाइन शिकायत दर्ज नहीं की, ऐसा महावितरण ने बताया.

Related Articles

Back to top button