महाराष्ट्र

यूपी में गैर भाजपाई दलों का एकजूट होना जरुरी

राकांपा प्रवक्ता व राज्य के अल्पसंख्यंक कल्याण मंत्री नवाब मलिक का प्रतिपादन

मुंबई/दि.14 – राकांपा प्रवक्ता व राज्य के अल्पसंख्यंक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराने के लिए सभी गैर भाजपाई दलों को एकजूट होना चाहिए. उन्होंने कहा राकांपा का विचार है कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपाका मुकाबला करने के लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों के वोट का बंटवारा न हो.
मलिक ने कहा कि राकांपा गोवा विधानसभा चुनाव के लिए भी कांग्रेस के साथ बातचीत और भाजपा विरोधी पार्टियों के बीच एकता की वकालत कर रही है, लेकिन अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. उत्तर प्रदेश और गोवा दोनों ही राज्यों में अभी भाजपा की सरकार है. यहां अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. मलिक ने कहा कि हमें उस पार्टी का समर्थन करना चाहिए जो उत्तर प्रदेश में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड रही है. यह हमारा विचार है कि गैर भाजपाई दलों के बीच मतों का विभाजन नहीं होना चाहिए. राकांपा नेता ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी के साथ भी उनकी पार्टी यहीं चर्चा कर रही है. मलिक ने कहा कि गोवा के लिए वरिष्ठ राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने पडोसी राज्य के कांग्रेस प्रभारी दिनेश गुडू राव के साथ समान विचारधारा वाले दलों के बीच एकता बनाने पर चर्चा की, मगर अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

Related Articles

Back to top button