महाराष्ट्र
अब विठ्ठल दर्शन के लिए पैसे देनेवालो पर भी होगा मामला दर्ज
पंढरपुर/दि.21– विठ्ठल के दर्शन के लिए पैसे दिए तो संबंधित श्रद्धालु पर तथा पैसे लेनेवाले पर मामला दर्ज किया जाएगा, ऐसी जानकारी विठ्ठल-रुक्मिनी मंदिर समिति के सहअध्यक्ष हभप गहिनीनाथ महाराज औसेकर ने दी. कार्तिकी यात्रा में मंदिर का नया रुप देखने मिलेगा, ऐसा भी औसेकर महाराज ने कहा.
यहां के भक्त निवास में श्री विठ्ठल-रुक्मिनी मंदिर समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में विविध विषय पर चर्चा होकर निर्णय लिए गए. गोकुल अष्टमी के बाद मंदिर संवर्धन के काम की फिर से शुरुआत होनेवाली है. विठ्ठल के सहज और सुलभ टोकन दर्शन की व्यवस्था कार्तिकी यात्रा में उपमुख्यमंत्री के हाथों शुरु होगी. यह व्यवस्था प्रायोगिक तत्व पर की जाएगी, ऐसा औसेकर ने कहा. श्रद्धालुओं को सुलभ व जल्द दर्शन होने के लिए मंदिर समिति प्रयासरत है, ऐसा भी उन्होंने कहा.