कोई भी कटौती न करते हुए नाशिक जिले में प्याज की नीलामी शुरु
सिन्नर /दि. 23– किसानों की हिसाबपट्टी से हमाली, तोलाई और वराई की रकम कटौती न करते हुए सिन्नर कृषि उपज मंडी परिसर में और नायगांव उपबाजार में 20 दिनों बाद व्यापारियों ने प्याज की नीलामी शुरु की है. इस कारण व्यापारी और किसानों में राहत रही तो भी माथाडी कामगारों में आर्थिक दुविधा के कारण निराशा है.
सिन्नर मुख्य बाजार में सोमवार 22 अप्रैल को 2605 क्विंटल प्याज की आवक हुई. कमसे कम 500, अधिक से अधिक 1350 और औसतन 1250 प्रति क्विंटल प्याज के भाव मिले. वहीं नायगांव उपबाजार में 1261 क्विंटल प्याज की आवक हुई. उंचे दर्जे के प्याज को औसतन 1275, गोल्टी को 700 रुपए तथा प्याज खादी को 500 रुपए भाव मिले. हमाली, मापारी, तोलाई कट न करते हुए किसानों को सीधे कुल रकम के क्विंटल के मुताबिक भाव के अनुसार रसीद दी गई. इसके अलावा किसानों को बेचे माल का नकद स्वरुप में पेमेंट भी मंडी की तरफ से अदा किया गया. इस अवसर पर सभापति शशीकांत गाडे, संचालक सुनील चकोर, सचिव विजय विखे, व्यापारी बालासाहब चकोर आदि सहित किसान और व्यापारी उपस्थित थे.
* सटाणा 1300 और सिन्नर 1350 रुपए भाव
– येवला में चार हजार क्विंटल प्याज की आवक : येवला की उपज मंडी अधिकृत रुप से शुरु है. सोमवार को मंडी परिसर में चार हजार क्विंटल ग्रीष्मकालीन प्याज की आवक हुई. कमसे कम 400 रुपए और अधिकतम 1470 रुपए तथा औसतन 1300 रुपए प्रति क्विंटल प्याज के भाव थे. अंदरसूल उपबाजार परिसर में 100 वाहनो में करीबन 1500 क्विंटल प्याज की आवक हुई. प्याज की नीलामी बराबर होने से किसानों ने भी राहत की सांस ली.
– देवला में प्याज को सर्वाधिक 1800 रुपए भाव : देवला उपज मंडी में सोमनार को 7500 क्विंटल प्याज की आवक हुई. औसतन 1400 रुपए तथा सर्वाधिक 1800 रुपए भाव से कोई भी कटौती न करते हुए प्याज खरीदी किया गया. 21 दिनों में देवला की मंडी में 10 करोड रुपए का व्यवहार ठप था. जिससे करीबन 10 लाख का नुकसान हुआ. यहां के सुनील आहेर नीजि मंडी में 7608 क्विंटल प्याज की आवक हुई. औसतन 1410 और सर्वाधिक 1792 रुपए प्रति क्विंटल भाव मिले.
* माथाडी कामगारों की भूखमरी टालने प्याज की नीलामी
वर्तमान में किसानों की समस्या पर हल निकालते हुए नीलामी शुरु किए जाने से समाधान है. लेकिन संचालक मंडल के समन्वय से और पणन विभाग की सूचना के मुताबिक माथाडी कामगारों पर भूखमरी की नौबत न आने के लिए नीलामी शुरु की गई.