महाराष्ट्र

सिन्नर में स्कॉर्पियो डिवायडर से टकराई, दो की मौत

समृध्दि हाइवे पर हादसा

सिन्नर / दि. 19– समृध्दि हाईवे पर आज तडके खंबाला शिवार में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार एमएच-20/जीटी-0091 डिवायडर से टकराकर उलट गई. जिससे दो लोगों की मृत्यु हो गई. तीन लोग जख्मी हो गये. मृतकों में बाजीराव गांगुर्डे और निशा रामकिसन गडगुल शामिल है. घायल वाहन चालक परमेश्वर गडगुल और मीना गडगुल सहित एक अन्य को संभाजी नगर के अस्पताल में भर्ती किया गया. हादसे के बाद महामार्ग पर यातायात अवरूध्द हो गया था. एक घंटे बाद हाइवे सुचारू किया गया. तब तक वहां सैकडों वाहन खडे हो गये थे.

Back to top button