12 अगस्त से शुरु होगा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना का दूसरा चरण
राज्य की तीन लाख महिलाओं के खाते में जमा होंगे 195 करोड
बीड/दि.10-प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना का उद्घाटन शनिवार 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने वाला है. शनिवार से इस योजना का दूसरा चरण शुरु हो रहा है. इसमें पहली संतान को पांच हजार और दूसरी कन्या रहने पर 6 हजार का लाभ दिया जाएगा. इसके लिए राज्य की 3 लाख 58 हजार गर्भवती व माताएं पात्र है. इनके खाते में शनिवार को एकही समय 5 और 6 हजार इस प्रकार से 195 करोड 80 लाख रुपए जमा होंगे. इस योजना के अंतर्गत पहली संतान के लिए पांच हजार रुपए दिए जा रहे थे, गर्भवती रहने पर 3 और शिशु के जन्म के बाद पहले टीकाकरण के समय 2 ऐसे कुल पांच हजार रुपए वितरित किए जाते थे. अब दूसरी बेटी का जन्म होने पर 6 हजार रुपए देने का निर्णय लिया गया है.
* किसे मिलेगा लाभ?
पहली संतान है रहने वालों को पांच हजार रुपए, अप्रैल 2022 के बाद दूसरी बेटी रहने वाली माताओं को 6 हजार रुपए दिए जाएंगे.
* आवेदन भरने में दिक्कतें
– आशा वर्कर के पास मोबाइल नहीं. योजना का पोर्टल बीच में ही बंद पडता है.
– आवेदन सर्बामेंट करते समय कागजात एक्सेप्ट नहीं करता. इसमें सुधार और समयावृद्धि दें.
* आवेदन के लिए दो ही दिन शेष
12 अगस्त को योजना का दूसरा चरण शुरु हो रहा है. राज्य के सभी विभाग समन्वयकों की ऑनलाइन बैठक भी बुधवार को हुई. ज्यादा से ज्यादा आवेदन भरने का लक्ष्य दिया गया है.
पंजीयन शुरु है
लाभार्थियों का ऑनलाइन पंजीयन शुरु है. लक्ष्य पूरा करने के लिए प्रयास किए जा रहे है. यदि कोई दिक्कत आई तो आशा वर्कर, एएनएम से संपर्क करें.