महाराष्ट्रयवतमाल

मालवाहक ट्रक की टक्कर में दामाद और ससुर की मौत

यवतमाल जिले के पुसद शहर की घटना

पुसद /दि.13 – दुपहिया और मालवाहक वाहन के बीच आमने-सामने हुई भिडंत में ससुर सहित दामाद की मृत्यु हो गई. यह घटना मंगलवार 11 मार्च को दोपहर में मधुकर नगर परिसर में घटित हुई. वसंत नगर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में मृतकों के नाम उमरखेड तहसील के कोर्टा ग्राम निवासी विजय महादु खुडे (50) और मरसुल ग्राम निवासी आकाश जयानंद नाटकर (30) है. जबकि लक्ष्मीबाई विजय खुडे (45) जख्मी महिला का नाम है. पुसद तहसील के मरसुल निवासी आकाश नाटकर नामक युवक सास-ससुर को लेने के लिए पुसद गया था. तीनों दुपहिया क्रमांक एमएच-29/एआई-2957 पर सवार होकर मरसुल की तरफ जा रहे थे. जबकि मालवाहक वाहन क्रमांक एमएच-29/बीडी-0036 सावंगी मार्ग से जा रहा था, तब डिलक्स मंगल कार्यालय के पास वाहन ने दुपहिया को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुए दामाद और सास-ससुर को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन उपचार के दौरान दामाद आकाश नाटकर और ससुर विजय खुडे की मृत्यु हो गई. वसंत नगर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उपजिला अस्पताल में मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया. इस घटना से कोर्टा व मरसूल गांव में शोक व्याप्त है.

Back to top button