महाराष्ट्रयवतमाल

आपत्तिजनक पोस्ट विद्यार्थी ने नहीं बल्कि किसी और ने डाली

आरोपी ने पुराने विवाद का बदला लेने किया कृत्य

* पुलिस पहुंच गई थी शाला में
पुसद /दि.15– सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने से तनाव निर्माण होने की घटना गुरुवार को घटित हुई थी. इस प्रकरण में एक विद्यार्थी को पुलिस ने परीक्षा समाप्त होते ही कब्जे में ले लिया था. इस प्रकरण में पुलिस ने तकनीकी तरीके से जांच की. तब संबंधित विद्यार्थी के नाम का इस्तेमाल कर दूसरे ने ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट की रहने की बात सामने आयी. पुराने विवाद का बदला लेने के लिए उसने यह कृत्य किया. इस प्रकरण का पर्दाफाश शुक्रवार को हुआ.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किये गये युवक का नाम पुसद निवासी गोरक्षनाथ लक्ष्मण शिंदे (19) है. उसने 12वीं में पढने वाले विद्यार्थी के साथ पुराने विवाद का बदला लेने के मकसद से फेंक अकाउंट तैयार किया और उस अकाउंट पर महापुरुषों के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट डाली. यह बात पुलिस जांच में उजागर हुई. इस प्रकरण में गोरक्षनाथ शिंदे को शुक्रवार को पुसद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता, अपर पुलिस अधीक्षक पीयूष जगताप, एसडीपीओ हर्षवर्धन बीजे के मार्गदर्शन में मामले की तकनीकी जांच थानेदार उमेश बेसरकर, सहायक निरीक्षक धीरज बांडे, नीलेश देशमुख, मनोज कदम, नीलेश उंचेकर, दिनेश सोलंके, आकाश बाबुलकर, शुद्धोधन भगत ने की.

* विद्यार्थी को मानसिक रुप से होना पडा परेशान
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के कारण पुसद में नागरिक संतप्त हो गये थे. नागरिकों ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की थी. मामला दर्ज होते ही राज खंदारे (19) नामक विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र से कब्जे में लिया गया था. लेकिन बदला लेने के मकसद से परीक्षा अवधि में खंदारे को बेवजह मानसिक रुप से परेशान होना पडा. विद्यार्थी को फंसाने का यह मामला शुक्रवार को सामने आने के बाद नागरिकों में तीव्र असंतोष व्याप्त है.

* सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करें
सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करें. फेंक अकाउंट तैयार कर पोस्ट करने वाले पर साइबर पुलिस विभाग ध्यान रखे हुए है. ऐसा मामला प्रकाश में आने पर अफवाहों पर विश्वास न रखते हुए पुलिस से संपर्क करें. सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों पर कडी कार्रवाई की जाएगी.
– हर्षवर्धन बी. जे.,
उपविभागीय अधिकारी, पुसद.

 

Back to top button