आज बालासाहब की यादें हो गई ताजा
सीएम ठाकरे की अपील को लेकर बोली सांसद सुप्रिया सुले
मुबई/दि.28– राज्य में सत्ता को लेकर जारी घमासान के बीच शिवसेना के पार्टी प्रमुख व मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने आज सेना के बागी विधायकों के नाम एक भावनात्मक पत्र जारी करते हुए कहा कि, वे शिवसेना का परिवार प्रमुख होने के नाते सभी की भावनाओं का आदर करते है और उन्हें दिल से बताना चाहते है कि, समय अभी भी है, वापिस आ जाओ और आमने-सामने बैठकर बात करो. सीएम ठाकरे द्वारा किये गये इस आवाहन के बाद राकांपा नेता व सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि, उध्दव ठाकरे की इस भूमिका को देखते हुए उन्हें शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे की याद ताजा हो गई. सुप्रिया सुले ने यह भी कहा कि, जब वे बहुत छोटी थी, तब से उन्हें बालासाहब का प्रेम व स्नेह प्राप्त होता रहा है और आज उध्दव ठाकरे ने अपनी कृति व विचारों से बालासाहब सहित मां साहब के संस्कारों को जीवित रखा है. सांसद सुप्रिया सुले के मुताबिक खुद बालासाहब ने अपने जीते जी उध्दव ठाकरे को उत्तराधिकार के तौर पर शिवसेना जैसी बडी जिम्मेदारी सौंपी थी और आज यदि शिवसेना के पार्टी प्रमुख जैसे बडे पद पर रहने के बावजूद उध्दव ठाकरे अपनी पार्टी के विधायकों से हाथ जोडकर आवाहन कर रहे है, तो यह अपने आप में बडा भावनात्मक क्षण है. सुले के मुताबिक राजनीति में यश-अपयश तथा उतार-चढाव आते-जाते रहते है, लेकिन आपसी रिश्ते और रिश्तों की गरमाहट जीवन में अंतिम क्षण तक रहती है. बागी विधायकों की वापसी को लेकर पूछे गये सवाल पर सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि, वे वापिस आयेंगे या नहीं, यह तो उन्हें नहीं पता, लेकिन अगर वे वापिस आते है, तो निश्चित तौर पर उदार हृदय रखनेवाले उध्दव ठाकरे परिवार का मुखिया होने के नाते उन सभी की भूल-चूक को माफ करते हुए उन्हें दुबारा अपने साथ जरूर लेंगे.