
पंढरपुर/दि.13– पंढरपुर पाटन तहसील के दो गांवों ने चुनाव के लिए इवीएम बेस्ट होने का दावा कर प्रस्ताव पारित किए. इन गांवों के नाम लक्ष्मी टाकली और आबदारवाडी है. दोनों गांव के ग्राम पंचायतों ने हाथ उठाकर प्रस्ताव पारित कर इवीएम से ही मतदान करवाने की मांग की है. सोलापुर जिले के गांव मारकडवाडी से बिल्कुल विपरीत भूमिका इन दोनों ग्राम पंचायतों ने ली है.
आबदारवाडी के ग्रापं सदस्यों ने कहा कि वृक्ष संवर्धन और पर्यावरण के लिए ग्राम पंचायत काम करती है. बैलेट पेपर पर मतदान लेने से बडे प्रमाण में कागज लगेगा और पेड कांटे जायेंगे. इससे पर्यावरण का नुकसान होगा. ग्राम पंचायत के प्रस्ताव में कहा गया कि इवीएम के कारण अशिक्षित लोगों का भी मतदान होता है.