महाराष्ट्र

वाल्मिक कराड ने मेरे शरीर को स्पर्श कर मारपीट की

करुणा शर्मा ने लगाया आरोप

बीड /दि. 7– धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड पर पवन चक्की कंपनी से पैसे मांगने के मामले में मकोका अंतर्गत अपराध दर्ज हैं. वहीं वाल्मिक कराड पर सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का भी आरोप है. ऐसे में करुणा शर्मा ने उन पर आरोप लगाया कि, धनंजय मुंडे के साथ विवाद बढने के पश्चात बीड जिलाधिकारी कार्यालय में वाल्मिक कराड ने मेरे शरीर को स्पर्श किया और मेरे साथ मारपीट भी की.
कल न्यायालय द्वारा करुणा शर्मा के पक्ष में उसे खावटी देने का निर्णय दिया गया. इस समय वे मीडिया के साथ बात कर रही थी. करुणा शर्मा ने कहा कि, बीड जिलाधिकारी कार्यालय में धनंजय मुंडे और पुलिस के सामने वाल्मिक कराड ने मुझ पर हाथ उठाया और मेरे शरीर को स्पर्श किया. जिसमें मैंने जिलाधिकारी से सीसीटीवी फूटेज की मांग की, जो मुझे नहीं दिया गया. जिलाधिकारी दीपक मुधोल से मुंडे पर कार्रवाई किए जाने की भी मांग करुणा शर्मा ने की. न्यायालय ने राज्य के अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे को हर माह 1 लाख 25 हजार रुपए दिए जाने के आदेश दिए. जिसमें 75 हजार रुपए उसकी बेटी की देखभाल के खर्च के रुप में दिए जाने के निर्देश दिए. वहीं करुणा शर्मा का बेटा 21 वर्ष का होने पर उसका भी खर्च दिए जाने के आदेश न्यायालय द्वारा दिए गए. धनंजय मुंडे ने करुणा शर्मा को अपनी पत्नी न होने का दावा किया. लेकिन 18 जुलाई 2017 में वसीहतनामे में करुणा शर्मा का पहली पत्नी व राजश्री मुंडे दूसरी पत्नी होने की बात कबूल की. स्वीकृत पत्र में मुंडे ने करुणा शर्मा से 9 जनवरी 1998 को विवाह करने की बात कबूल की.

Back to top button