मांगीलाल प्लॉट गोविंदा ग्रुप ने शैलेंद्र मिश्रा का किया स्वागत

अमरावती/दि.21 – मांगीलाल प्लॉट गोविंदा ग्रुप के सक्रिय सदस्य तथा भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के प्रदेश सचिव शैलेन्द्र मिश्रा की हाल ही में भारतीय जनता पार्टी शहर जिला सचिव पद पर नियुक्ति हुई. जिसके चलते मांगीलाल प्लॉट गोविंदा ग्रुप ने हर्षोल्लास के साथ शैलेंद्र मिश्रा का अभिनंदन किया एवं उन्हें उज्वल भविष्य कि शुभकामनाएं दी.
उल्लेखनीय है कि, शैलेंद्र मिश्रा राजनीतिक क्षेत्र के साथ-साथ ब्राह्मण समाज में भी अपना विशेष प्रभाव रखते हैं. शैलेन्द्र मिश्रा के सत्कार अवसर पर मांगीलाल प्लॉट गोविंदा ग्रुप के एड. शिरिष ढवले, अतुल सेठ, शिवकुमार यादव, राजू उमक, प्रवीण वाघमारे, आनंदस्वरूप पुरवार, राधेश्याम शर्मा, प्रवीण महल्ले, हर्षद मालधुरे, दीपक देशमुख, कांति चौधरी, अमित साहु, रविंद्र ठाकरे, कृष्णकांत लाहोटी, पंकज कलमकर, राजेंद्र पारीख, संदीप राठी, चेतन सोनी, सुमित साहु, महेश मानका, रामेश्वर गग्गड आदि उपस्थित थे. इस समय सत्कार समारोह का संचालन व आभार प्रदर्शन रामेश्वर गग्गड ने किया.





