सीए विद्यार्थियों के लिए अनेक उपक्रम

* अमरावती शाखा में इंटरएक्टीव मीट
अमरावती / दि. 13 – चार्टर्ड एकाउंटंट संस्थान की पश्चिम क्षेत्रीय परिषद डब्ल्यूआईआरसी के अध्यक्ष सीए केतन सैया ने विद्यार्थियों के लिए संस्थान तथा परिषद द्बारा अनेक उपयोगी उपक्रम शुरू करने की घोषणा करते हुए विद्यार्थियों और नये क्वालीफाई सीए से इसका लाभ लेने का आवाहन किया. सीए सैया आज दोपहर सातुर्णा साई रिजेंसी स्थित आयसीएआई भवन में पश्चिम क्षेत्रीय इंटरएक्टीव मीट को संबोधित कर रहे थे. इस समय मंच पर उपाध्यक्ष सीए पीयूष चांडक, सचिव सीए जीनल सावला, कोषाध्यक्ष सीए फेनिल शहा, विकासा चेयरमैन सीए जीतेन्द्र सागलानी, अमरावती शाखा अध्यक्ष सीए दिव्या त्रिकोटी, उपाध्यक्ष सीए हर्ष शर्मा, सचिव सीए संदीप सुराना आदि विराजमान थे.
इस समय सीए सैया ने बताया कि संस्थान में भाग्योदय सीरिज, निर्यात सीरिज लांच की है. उसी प्रकार विद्यार्थी और नये चार्टर्ड अकाउंटंट के लिए सप्तर्शी, संवाद, टेकएज, नेटवर्किंग आदि अनेक उपक्रम भी चलाए जा रहे हैं. उन्होंने अनेकानेक योजनाओं के साथ छात्रवृत्ति के बारे में भी जानकारी दी. उपाध्यक्ष पीयूष चांडक ने सीए बेनोवल फंड के बारे में जानकारी दी. प्रस्तावना अध्यक्ष सीए दिव्या त्रिकोटी ने रखी. संचालन सीए स्नेहा लखोटिया ने किया. आभार प्रदर्शना सचिव सीए संदीप सुराना ने किया.
सीए सर्वश्री आरआर खंडेलवाल, दामोदर खंडेलवाल, जीतेन्द्र खंडेलवाल, राजेश चांडक, विनोद तांबी, महेश लढ्ढा, विपुल पटेल, पवन जाजू, राजेश शर्मा, विष्णुकांत सोनी, अनुपमा लढ्ढा, सिध्दार्थ पुरवार, गिरीश चांडक, साकेत मेहता, परेश साहू, ललित तांबी, अभय साहू, आदित्य खंडेलवाल सहित बडी संख्या में सीए और विद्यार्थी उपस्थित थे.





