राहत देने की घोषणा की है़ यह पैकेज किसी एक क्षेत्र के लिए नहीं पुरे राज्य के लिए है़
राज्य के वनमंत्री संजय राठोड ने कहा
वर्धा दि २६- राज्य में अतिवृष्टी से हुए नुकसान के लिए मुख्यमंत्री ने राहत देने की घोषणा की है़ यह पैकेज किसी एक क्षेत्र के लिए नहीं अपितु पुरे राज्य के लिए है़ परंतु विरोधी दल इसका गलत प्रचार कर रहे है़ वें किसानो में संभ्रम पैदा कर रहे़ उक्ताशय का प्रतिपादन राज्य के वनमंत्री संजय राठोड ने व्यक्त किए़ वें सोमवार, 26 अक्टूबर को वर्धा दौरे पर थे़ किसान राहत पैकेज को लेकर विरोधियों द्वारा राज्य सरकार को घेरने का काम हो रहा है़ ऐसी स्थिति में जिले के दौरे पर रहते मंत्री राठोड ने विरोधियों पर तंज कसा़
मंत्री राठोड ने आगे कहा कि, मुख्यमंत्री द्वारा जारी किया गया यह शुरुवाती पैकेज है़ यह किसी एक विभाग के लिए नहीं है़ जहां जहां अतिवृष्टी हुई है, उन सभी नुकसान क्षेत्र के लिए यह राहत दी जाएगी़ राज्य के सभी जिलो से नुकसान क्षेत्र की रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को प्राप्त हुई है़ कुछ ठिकाणो पर अधिक नुकसान हुआ है, तो कही कम़ उपज में कमी आयी है़ विदर्भ में सोयाबीन का भारी नुकसान हुआ है़ इन सभी बातों अनुमान सरकार को है़ दस हजार करोड का पैकेज प्रथम चरण का है़ इसमें वृध्दी हो सकती है़ केंद्र सरकार से भी हम मदद की मांग कर रहे है़ परंतु पैकेज के संबंध में विरोधी दल गलत प्रचार क रहा है, ऐसा नहीं होना चाहिए़ वनविभाग विविध योजना चला रहा है़ किसानों को कम्पाऊन्ड देने संदर्भ में अथवा जलसंधारन तथा अन्य महत्वपूर्ण योजना आगामी दिनों में लायी जाएगी़ ऐसा भी वनमंत्री संजय राठोड ने बताया़